Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

लखनऊ: योगी सरकार उपचुनाव वाले जिलों पर है मेहरबान,किस रणनीति पर काम कर रहे हैं सीएम योगी।


योगी सरकार उपचुनाव वाले जिलों पर है मेहरबान,किस रणनीति पर काम कर रहे हैं सीएम योगी

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।इसे 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है।उपचुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने अभी नहीं किया है,लेकिन इसके पहले ही राजनीतिक दल इन सीटों पर रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे अधिक पसीना बहा रहे हैं।इस उपचुनाव की कमान सीएम योगी ने अपने हाथ में ले रखी है।सीएम इन सभी सीटों का दौरा कर चुके हैं। सीएम अब तक पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर चुके हैं।

भाजपा किस बात से है परेशान

2024 लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस के गठबंधन ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया। सपा-कांग्रेस गठबंधन ने यूपी की 80 में से 43 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमा लिया।सपा ने 37 और कांग्रेस ने छह सीटों पर कब्जा जमाया है।भाजपा इससे परेशान है।भाजपा यूपी में अपना खोया हुआ जनाधार वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।भाजपा रोज नए कार्यक्रम बना रही है। साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन उपचुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है।इसके लिए भाजपा और इंडिया गठबंधन तगड़ी तैयारी में जुटे हैं। भाजपा और इंडिया गठबंधन ने अपने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। खास बात यह है कि इन उपचुनाव को बसपा त्रिकोणीय बना रही है।बसपा यूपी में अपनी सरकार जाने के बाद पहली बार उपचुनाव लड़ रही है।बसपा अपने खिसकते जनाधार से परेशान है और अपना जनाधार बढाने की जुगत भिड़ा रही है।इस उपचुनाव में भी भाजपा की सबसे बड़ी चुनौती सपा और कांग्रेस का गठबंधन ही होगा।दरअसल सपा मुखिया अखिलेश यादव का पीडीए फार्मूला (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) काफी कारगर साबित होता जा रहा है। अखिलेश यादव इन समुदायों के मुद्दों को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं।हाल में बदमाश मंगेश यादव की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत पर जिस तरह से अखिलेश यादव मुखर हुए और बुलडोजर को लेकर उनकी सीएम योगी से जुबानी जंग हुई,वह इसी पीडीए को और मजबूत बनाने की कोशिश थी।सीएम राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के सहारे अखिलेश यादव पर हमले कर रहे हैं।सीएम सपा को गुंडों की पार्टी बताने में लगे हुए हैं।

सीएम योगी के दौरे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक मिल्कीपुर विधानसभा और कटेहरी विधानसभा का तीन-चार बार और खैर,करहल,सीसामऊ,फूलपुर,मीरापुर और कुंदरकी विधानसभा का एक-एक बार दौरा कर लिया है।गाजियाबाद और मझवां विधानसभा में सीएम अभी तक नहीं गए हैं। भाजपा यह उपचुनाव राष्ट्रवाद,रोजगार और विकास के मुद्दे पर लड़ने वाली है।सीएम ने इन 10 विधानसभा सीटों के लिए 30 मंत्रियों की टीम बनाई है। सीएम इस टीम से हर हफ्ते फीडबैक लेते हैं।सीएम ने उपचुनाव वाले जिन जिलों का दौरा किया है उनमें उन्होंने पांच हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।सीएम अपने दौरों के दौरान जनसभाओं में अयोध्या,कन्नौज और बांग्लादेश की घटनाओं का जिक्र करते हैं।अयोध्या और कन्नौज में हुए बलात्कार में सपा समर्थक ही आरोपी हैं।वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा सीएम उठाते हैं।इस तरह सीएम हिंदुत्व का मुद्दा उठा रहे हैं और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को हवा दे रहे हैं।वहीं युवाओं को आकर्षित करने के लिए सीएम लगातार नियुक्ति प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। 10 में से आठ क्षेत्रों में अब तक 22 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है।इसके अलावा छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन भी दिए जा रहे हैं।यह पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को लुभाने की कोशिश मानी जा रही है।

यूपी की किन सीटों पर होगा उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, इसमें अयोध्या जिले की मिल्कीपुर,अंबेडकरनगर की कटेहरी, कानपुर नगर की सीसामऊ,मैनपुरी की करहल,अलीगढ़ की खैर,गाजियाबाद,मुजफ्फरनगर की मीरापुर,प्रयागराज की फूलपुर,मुरादाबाद की कुंदरकी और भदोही जिले की मझवां विधानसभा सीट शामिल है।इनमें से नौ सीटों पर चुनाव विधायकों के सांसद चुने जाने और एक सीट सीसामऊ में सपा विधायक को सजा सुनाए जाने से उपचुनाव कराया जाएगा। सीसामऊ,कटेहरी,करहल,मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा के पास जीत थी।वहीं,फूलपुर,गाजियाबाद और खैर सीट भाजपा के पास थी।मझवां भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी और मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe