Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

चित्रकूट: फरियादियों को अब बार-बार तहसील के चक्कर नहीं लगाने होंगे: पूजा साहू।

संवाददाता: पंकज तिवारी


फरियादियों को अब बार-बार तहसील के चक्कर नहीं लगाने होंगे: पूजा साहू

-जनसमस्याओं को संजीदगी के साथ सुन निराकरण कर रहीं हैं नवागन्तुक एसडीएम पूजा साहू (आईएएस)

शासन की मंशानुरूप जिले में जन समस्याओं के निराकरण के

लिये जिलाधिकारी सहित सभी उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण अपने-अपने

कार्यालयों में प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई कर रहें हैं । इसी क्रम में नवागत 2022 बैच की आईएएस पूजा साहू उपजिला मजिस्ट्रेट कर्वी सदर पूजा साहू भी अपने कार्यालय में जन सुनवाई कर जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया। तमाम फरियादी संतुष्ट होकर गये। सोमवार को परसौंजा के प्रधान राजा

श्रीवास ने प्रार्थना पत्र देकर गांव में अत्येष्ठि स्थल, बारातघर, मिनी पार्क और खेलकूद मैदान निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिस पर एसडीएम ने तत्काल लेखपाल को इस कार्य के लिये आदेशित किया।


इसी क्रम में पटिया

कहेटा गांव के द्वारिका पुत्र गरीब दास ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके गांव में कुछ दबंग लोग उसकी भूमिधरी पर जबरन कब्जा कर रहें हैं। एसडीएम ने

लेखपाल कानूनगो और सम्बन्धित थाने की पुलिस को कब्जा हटाने के लिये निर्देश दिये। वहीं भारतपुर के दिलीप

कुमार ने जमीन की पैमाइश करने और अवैध कब्जा हटाने की मांग किया। इस पर एसडीएम ने कब्जा हटाने के लिये लेखपाल और सम्बन्धित थाना पुलिस को निर्देशित किया साथ ही जमीन की पैमाइश

के लिये निर्धारित प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी। वहीं खोह गांव के कृष्ण गोपाल

पुत्र अवधेश ने अवगत कराया कि उनकी जमीन नेशनल हाईवे के चैड़ीकरण में सरकार द्वारा अधिगृहीत की गई है जिसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। इसके एवज में सम्बन्धित

लेखपाल के कहने पर उसका प्राईवेट मुन्शी उनसे रिश्वत

की मांग कर रहा है। इस पर एसडीएम ने सम्बन्धित लेखपाल लाल बहादुर के खिलाफ

कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।


एसडीएम पूजा साहू ने फरियादियों की बेहद संजीदगी के साथ समस्या सुनती हैं और समस्या निराकरण भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से कर रहीं हैं। इससे फरियादी सन्तुष्ट होते हैं। वहीं कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात समाज सेवियों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया है।

सभासद शंकर यादव और समाजसेवी बीपी पटेल, सेवा भारती के राजकिशोर शिवहरे, प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने स्वागत किया है। एसडीएम ने कहा कि ट्रेनी के रूप में भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में कार्य किया है अब उन्हें प्रभु श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में कार्य करने का सौभाग्य मिला है। यह जिला आकांक्षी जनपद है यहां कार्य करने की असीम संभावनाएं हैं। विकास कार्यों के साथ साथ जनसमस्याओं का निदान गुणवत्ता के साथ किया जायेगा किसी को कोई परेशानी हो या उनके विभाग में किसी अधिकारी कर्मचारी से दिक्कत हो रही है तो उनसे कभी भी मिल सकता है समस्या का समाधान किया जायेगा । जो भी फरियादी उनके यहां आ रहे हैं अपने प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करें । समस्या समाधान का अपडेट भी फरियादी उनके सीयूजी नम्बर 9454416565 पर ले सकते हैं। फोन पर सारी जानकारी उनके द्वारा दे दी जायेगी। एक ही समस्या के लिये किसी को उनके कार्यालय में बार-बार नहीं आना पड़ेगा, घर बैठे फोन से अपनी समस्या का अपडेट पायेंगे। योगी सरकार जनसमस्याओं के समाधान के लिये सख्त निर्देश दिये हैं । मुख्यमंत्री जी के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा, कोई भी फरियादी उनके यहां से निराश होकर नहीं लौटेगा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe