Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर: मूर्ति विसर्जन चिन्हित स्थलों व जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालें।

संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर



मूर्ति विसर्जन चिन्हित स्थलों व जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालें

आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार
अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

जसवन्तनगर।गणेश चतुर्थी व बारावफात को लेकर बुधवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक आयोजको और संभ्रांत लोगों के साथ आयोजित की गयी। 
      आगामी गणेश चतुर्थी व बारावफात त्योहारों को लेकर बुधवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।निरीक्षक रामसहाय सिंह ने सभी से कहा कि दोनों त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।कोई नई परंपरा डालने व अफवाह फैलाने पर बक्शा नहीं जाएगा।

आगामी त्योहार बारावफात का त्योहार है जिसे शांति पूर्ण तरीके से मनाए और जिस रास्ते से जुलूस निकलता है उसी रास्ते से निकाले, कोई नई परम्परा शुरू न करें। वहीं बैठक में मौजूद गणेश महोत्सव की कमेटी के जिम्मेदारों को अवगत कराया कि गणेश विसर्जन के दौराम कोई नई रास्ता से यात्रा न निकाले जिस रास्ते से विसर्जन यात्रा निकलती रही है

उसी रास्ते से निकाले।विसर्जन यात्रा,जुलूस और उसमें प्रयोग होने वाले डीजे साउंड की परमिशन लेनी होगी।डीजे साउंड की ध्वनि मानक के अनुरूप होनी चाहिए। ऐसा न करने वाले आयोजकों के ऊपर कार्रवाई होगी।मौजूद दोनों समुदाय के लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक और आपसी भाइचारे के साथ मनाने की अपील की। साथ ही शरारती तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया।

 गणेश विसर्जन के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा। शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। शांतिभंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। जुलूस निर्धारित तय मार्ग से ही निकालें। इस अवसर पर तहसीलदार दिलीप कुमार, सिटी इंचार्ज राजकुमार सिंह,उoनिo महेंद्र सिंह,उoनिoरामदास आदि मौजूद रहे।
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe