Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा: जिला कार्यसमिति की बैठक में,अंशुल यादव बोले कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर


जिला कार्यसमिति की बैठक में,अंशुल यादव बोले कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा

शनिवार आज जिला पंचायत सभागार में जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक को जिला पंचायत अभिषेक यादव अंशुल ने संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों एवं एजेंडा पर विचार रखे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी श्रद्धेय नेताजी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है, प्रशासन द्वारा किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

 जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा जिले का संगठन पूरी तरीके से पूरे जिले में सक्रिय है, सेक्टर स्तर पर और बूथ स्तर पर जा जाकर समीक्षा बैठक की जा रही है, प्रशासन द्वारा बिजली चेकिंग के नाम पर सम्मानित जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है समाजवादी पार्टी इस प्रकरण को लेकर धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर उतरेगी, अभी से पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव कि रणनीति बनाकर तैयारी शुरू कर दी गई, सपा में जितना सम्मान बरिष्ठ नेताओं का है उतना ही सम्मान कार्यकर्ता का है 


इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक यादव, विधायक राघवेंद्र गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव, आशीष राजपूत नफ़ीसुल हसन अंसारी, लाखन सिंह जाटव, उदयभान सिंह यादव, सर्वेश शाक्य, बृजेंद्र यादव, अब्दुल अंसारी, मनीष यादव पतरे, लीलावती राजपूत, सीमा यादव आदि ने भी अपने अपने विचार रखे।

इस दौरान पार्टी के बरिष्ठ नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe