Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शिकोहाबाद: शिकोहाबाद पटाखा फैक्ट्री में रात को हुआ बिस्फोट, 6 मकान ढहे, अब तक 5 की मौत।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश, 6397329270

शिकोहाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, धमाके से ढहे कई मकान, दो मासूम समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित नौशेरा में एक मकान में विस्फोट हो गया है. विस्फोट इतना भीषण था कि धमाके से आस-पास के कई मकान ढेह गए. अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है. मारने वालों में तीन साल की मासूम और उसका डेढ़ साल का भाई भी शामिल है, जबकि 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शिकोहाबाद के एक गांव में स्थित एक घर में लोगों ने पटाखों का स्टोरेज कर रखा था. जिसमें अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट से आस-पास के मकानों की भी छत गिर गई है, जिससे कई लोग मलबे में दबे गए. साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई है.


आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार का कहना है, ”शिकोहाबाद पीएस क्षेत्र में एक घर में पटाखे रखे हुए थे और वहां विस्फोट हो गया. विस्फोट के प्रभाव से पास के एक घर की छत ढह गई. पुलिस ने मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला.” ..6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 4 लोगों की मौत हो गई है…आगे का बचाव अभियान अभी भी जारी है।

उन्होंने ने कहा, ‘अभी-भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. फायर विभाग और पुलिस विभाग की टीम और जिला प्रशासन पुलिस अधीक्षक और सीएमओ अधिकारियों की देख-रेख में राहत कार्य में लगे हुए हैं.


मलबे में दबे एक परिवार के सात लोग

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, रात करीब साढ़े दस बजे पटाखा गोदाम में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे इमारत की दीवारें गिर गईं और उसमें रहने वाले एक ही परिवार के करीब सात लोग मलबे में दब गए.

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मीरा देवी (45), अमन (20), गौतम कुशवाह (18), कुमारी इच्छा (3) और डेढ़ साल के कालू के रूप में हुई है.


एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि घनी आबादी वाले इलाके में किसी भी प्रकार के पटाखा गोदाम की अनुमति देना प्रतिबंधित है. घनी आबादी वाले इलाके में यह गोदाम कैसे संचालित हो रहा था, इसकी जानकारी जुटाकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचेगी, ताकि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके.

मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद में हुए पटाखा विस्फोट हादसे का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत बचाव की टीमें मौके पर हुई रवाना

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में पटाखा गोदाम में हुए हादसे का संज्ञान लिया।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe