Type Here to Get Search Results !
BREAKING

सैफई: सैफई शिक्षक दिवस पर 10 शिक्षकों का हुआ सम्मान।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


सैफई ( इटावा ) सैफई में शिक्षक दिवस के अवसर 10 शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों को यह सम्मान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों के किए गए भौतिक निरीक्षण के आधार पर दिया गया। 

सम्मानित होने वालों में प्रमुख शिक्षक योगेंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामेत ,नसीब खान प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर, कुमारी दिव्या इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय ओडमपुर ,नेहा कुलश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय भिडरुआ ,अनुपमा सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय कांटिहार


अभिषेक सिंह सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला किशोरी, रूपम सक्सेना सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय कछपुरा, जयंती कुमारी सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय भुजपुरा ,सुनील हजेला इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बनामई शामिल रहे। 

शिक्षक दिवस के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नबाव वर्मा का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर शिव मोहन सिंह, श्रीमती ममता वर्मा, पूनम चौहान किशन चंद्र ,नसीब खान, हरगोविंद सिंह, देवेश कुमार आदि ने स्वागत किया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe