Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर: राम जी पराशर का भारतीय वॉची टीम में हुआ चयन।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर


राम जी पराशर का भारतीय वॉची टीम में हुआ चयन

जसवंतनगर।स्पेशल ओलम्पिक भारत वर्ल्ड समर गेम्स वॉची के लिये बौद्धिक रूप से अक्षम रामजी पराशर पुत्र उमेश बाबू रेलमंडी का भारतीय टीम में चयनित हुए है।यह खेल भारत मे ही प्रस्तावित है।राम जी 24 सितम्बर को भारतीय टीम के शिविर हेतु अपने कोच वेद प्रकाश शारीरिक शिक्षा अनुदेशक कम्पोजिट विद्यालय विक्रमपुर बढ़पुरा के साथ ग्वालियर मध्यप्रदेश में प्रतिभाग करेंगें। जनपद इटावा के विशेष शिक्षक सत्यनारायण प्रसाद जसवंतनगर के प्रयास से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई स्पेशल ओलंपियन ने गोल्ड मेडल व अन्य मेडल प्राप्त किये है।


अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सत्यनारायण पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षित कर रहे है। अभी हैंडबाल के नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन आगरा में 26 से 28 अगस्त 2024 में आयोजित हुई थी जिसमे जनपद के दो खिलाड़ियों दीपक एवं अनिल को राष्ट्रीय खेल हेतु चयनित किया गया है।

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा ने ऐसे खिलाड़ियों को तराशने के लिए सत्यनारायण को प्रेरणा दी फलस्वरूप प्रतिदिन स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में ऐसे बच्चों को प्रशिक्षित करते है। इस उपलब्धि पर गिरीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी, राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक ने बधाई दी है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe