Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा: शंकालू पति बना हैवान,बांका से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट।

 

इटावा 

इटावा में दिन दहाड़े पति ने बांका से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

पति को शक था पत्नी का भतीजे से अवैध सम्बन्ध, ससुराल में पति ने धारदार हथियार से काटा..

इटावा- इटावा शहर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटरा शमशेर खाँ में एक पति द्वारा अवैध संबंधों के शक में अपनी 22 वर्षीय पत्नी फरीन की धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम रूप से हत्या कर दी गयी।

अवैध शक के चलते पति पत्नी में पिछले 6 माह से विवाद चला आ रहा था, जिसके चलते पत्नी भी पिछले 6 माह से अपने मायके में ही रह रही थी, परन्तु पति को इस पर भी संतोष न हुआ और वह मंगलवार दोपहर को अपनी पत्नी के मायके मतलब अपनी ससुराल पहुँच गया, जहाँ उसने अपनी पत्नी के सिर पर वार कर तड़पने के लिए छोड दिया।

फरहीन को घायल अवस्था में तडपते देख उसके परिवारीजन व्याकुल हो उठे और उसे आनन् फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल पहुँचने के बाद चिकित्सकों द्वारा घायल फरहीन को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से ही हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया।
बाइट एसएसपी इटावा 

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe