लोकेशन साहेबगंज ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड के शेर और अकेला मोर्चा लेने वाले साहिबगंज बोरिया विधानसभा के रहने वाले श्री मुकेश सोरेन जी ने जो कदम उठाया है वह पूरे झारखंडी के लिए गर्व की बात है आज झारखंड में झारखंडियों की स्थिति यह है कि वह अपनी जमीन से वंचित हो गए हैं झारखंड में रहने वाले झारखंडी आज एक-एक जमीन और नौकरियों के लिए इधर-उधर से भटक रहे हैं ऐसे में उनको एक सही रास्ता दिखाने वाला मुकेश सोरेन ने पहल किया है मुकेश सोरेन आज के युवा नेताओं में उभरता हुआ सूरज की तरह चमक रहा है और इसकी पहल आज उन्होंने बोरियो विधान सभा के तालझारी प्रखंड में शहीद चौक से डिगा बजा कर पहले भी हटिया चौक तक लोगो को जनसम्पक किया।
झारखंडी खतियानी भाषा संघर्ष समिति के युवा और शेर दिलवाले मुकेश सोरेन ने ये ऐलान कर दिया कि आओ झारखंड में रहने वाले झारखंडी अब अपने हक की लड़ाई लड़ो अब चुप नहीं रहा जा सकता है और उनके तत्वावधान में ही यह कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है
