Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 26 राज्यों और 8 केंद्र शासित राज्यों के परीक्षार्थी होंगे शामिल,कल से शुरू होगी परीक्षा।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 26 राज्यों और 8 केंद्र शासित राज्यों के परीक्षार्थी होंगे शामिल,कल से शुरू होगी परीक्षा

लखनऊ।उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी।परीक्षा प्रदेश के 67 जिले के 1175 केंद्रों पर होगी।परीक्षा में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ 26 राज्य और आठ केंद्र शासित राज्यों के परीक्षार्थी शामिल होंगे।यूपी के अलावा अन्य राज्यों के लगभग 6,30,481 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

जानें किस राज्य के कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

इस परीक्षा में मध्य प्रदेश,राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली, झारखंड,उत्तराखंड,पश्चिम बंगाल समेत 26 राज्यों के परीक्षार्थी शामिल होंगे।यूपी के बाद बिहार के परीक्षार्थी इस परीक्षा में सबसे अधिक संख्या में शामिल होंगे।

जानें किस राज्य से कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल

बिहार 2,67,296

मध्य प्रदेश 98,400

राजस्थान 97,276

हरियाणा 74,767

दिल्ली 42,260

झारखंड 17,112

उत्तराखंड 14,627

पश्चिम बंगाल 5512

पंजाब 3404

महाराष्ट्र 3151 परीक्षार्थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे।

31 अगस्त तक होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 20 अगस्त 2024 को 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है।यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को यूपी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।परीक्षा दो पालियों में होगी।पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

पिछली बार फरवरी में हुई इस परीक्षा में धांधली सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी थी।इस परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा के आयोजन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

फ्री बस सेवा और टाइम मेनेजमेंट के लिए वॉल क्लॉक

परीक्षार्थियों की सुविधा और बेहतर टाइम मैनेजमेंट के लिए, यूपीपीआरपीबी vs सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में दीवार घड़ी (वॉल क्लॉक) लगाए जाने का फैसला लिया है।परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थीयों को फ्री बस सेवा की सुविधा भी दी गई है।ऐसे में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर बिल्कुल फ्री में पहुंच सकते हैं।फ्री बस सर्विस का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थीयों को जरूरी कागजात अपने साथ ले जाने होंगे। परीक्षार्थियों को बस कंडक्टर को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।इसके बाद वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

परीक्षार्थियों का होगा KYC वेरिफिकेशन

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि परीक्षा में इस बार कोई भी गड़बड़ी और नकल रोकने के लिए सिविल पुलिस के साथ एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को भी लगाया गया है।पेपर लीक से बचने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग किया जाएगा।इसके अलावा परीक्षा केंद्र में जो भी परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे उनका KYC वेरिफिकेशन कराया जाएगा। परीक्षार्थियों का बायोमीट्रिक अटेंडेंस और आधार कार्ड भी लिया जाएगा।

हर तरफ होगी CCTV की नजर

हर परीक्षार्थी पर पुलिस और बोर्ड की हर समय नजर रहेगी। परीक्षा केंद्र का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहां सीसीटीवी न हो। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।हर परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम होगा।जिले के सभी कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। सभी जिलों के कंट्रोल रूम पर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।कंट्रोल रूम पर अपर जिलाधिकारी स्तर का अफसर तैनात रहकर नजर रखेगा।

चिह्नित हॉटस्पॉट्स पर ड्रोन कैमरों से चेकिंग की व्यवस्था

अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ,यातायात,रेलवे, डायल-112 के साथ सभी जोन के एडीजी,पुलिस कमिश्नर, आईजी,डीआईजी,एसएसपी और एसपी को अपने-अपने जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों के रास्तों पर सीसीटीवी कैमरों से विशेष नजर रखी जाएगी। अति संवेदनशील स्थानों पर नए सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर ड्रोन कैमरों से चेकिंग की व्यवस्था की गई है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe