Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/सैफई 2027 में अखिलेश भैया को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाना है : सांसद आदित्य यादव।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

मनोज कुमार जसवंतनगर

2027 में अखिलेश भैया को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाना है : सांसद आदित्य यादव।

मुख्यमंत्री जी बताएं उद्धघाटन के छह महीने बाद सैफई का 500 बैड हॉस्पिटल क्यो शुरू नही करा पाए।

सैफई (इटावा)। समाजवादी पार्टी के बदायूं सांसद उत्तर प्रदेश पीसीएफ के पूर्व सभापति आदित्य यादव ने कहा कि 2027 में अखिलेश भैया को मुख्यमंत्री की खुशी पर बैठाने का सभी कार्यकर्ता संकल्प लें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से तैयारी करके जुटने का आह्वान किया।

सैफई में पीजीआई चौराहे पर रामवीर सिंह यादव के प्रतिष्ठान बर्फानी मेडिकल स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर तरह से विफल साबित हुई है और यह सरकार द्वेष भावना से कार्य कर रही है। प्रदेश में कानून के नाम पर जंगल राज कायम है हत्या चोरी लूट छिनैती ने उद्योग का दर्जा ले लिया है जो खूब फल फूल रहा है। इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए सांसद आदित्य यादव ने कहा कि 2027 के चुनाव की तैयारी में सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं 2027 में हर हाल में अखिलेश भैया को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसान, मजदूर, बेरोजगार, नौजवान,छात्र, सरकारी कर्मचारियों सभी का विकास व भला समाजवादी पार्टी की सरकार में ही संभव है। बिजली व्यवस्था पर अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए आदित्य यादव ने कहा इटावा जिले के गांव में किसानों को मात्र 5 -6 घंटे बिजली मिल रही है जब कि मुख्यमंत्री विधानसभा में 24 घंटे बिजली देने की बात करते है। जब कि हकीकत कुछ और है। 
उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री जी लगभग छह माह पूर्व सपा सरकार में बने 500 बेड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करके गए थे उस उद्घाटन के बाद क्या हुआ, अभी तक हॉस्पिटल चालू नही हो सका। यही सरकार की सच्चाई है शिक्षा व स्वास्थ्य के नाम पर सरकार की नाकामी जनता के सामने आ चुकी है। 

उद्घाटन के मौके पर सांसद बदायूं आदित्य यादव व मौजूद अतिथियों का रामवीर सिंह यादव, दीपेंद्र व मुकेश ने पटका पहनाकर व मोमेंटो देकर स्वागत किया।


इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री विश्राम सिंह यादव, पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, ब्लॉक प्रमुख बरनाहल नीरज यादव, कर्म राज सिंह यादव, जिलाध्यक्ष बबलू शाक्य, सपा विधान सभा अध्यक्ष अध्यक्ष राम नरेश यादव, शिवकुमार यादव प्रधानाचार्य जिला पंचायत इंटर कालेज हेंवरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप यादव 'सोनू' नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखबार, राहुल गुप्ता, विनोद यादव,हाजी अहसान मियां उर्फ़ पेंटर,राकेश यादव प्रधान, विनय पांडेय, रामवीर यादव ब्लॉक अध्यक्ष सपा जसवंतनगर, बिल्लू यादव सभासद,मुकेश कुमार, दीपेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe