Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा: प्रधान पति की उनके मकान में ही मिली जली बॉडी।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


   फ़ाइल फोटो मनोहर 

इटावा में प्रधान पति का उनके मकान में जला शव मिला है। ज्वलनशील पदार्थ से शव को जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है। बाॅडी बेड पर पड़ी थी। पत्नी का फोन न उठाने पर मायके वाले मौके पहुंचे। घर से धुआं निकलता देखा।

अदंर गए तो बर्न बॉडी मिली। प्रधान पति देर रात बर्थडे पार्टी से लौटकर आए थे। इसके बाद पुलिस काे सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

दोस्त की बर्थडे से पार्टी कर आए थे गेस्ट हाउस

थाना बढ़पुरा इलाके के अवारी गांव की प्रधान शिवानी भदौरिया के 45 साल के पति मनोहर भदौरिया अपने आवास के बगल में बने गेस्ट हाउस नुमा मकान में रहते थे। यहां रात को एक मित्र के यहां जन्मदिन की पार्टी करके वापस आए थे।


सीधे पीठ के बल लेटे हुए थे

रविवार दोपहर को पत्नी शिवानी ने मुंबई से कई फोन किए, लेकिन फोन न उठने पर शिवानी ने अपने मायके जबलपुर में परिवार के लोगों को फोन किया। इसके बाद वह लोग मकान पहुंचे। यहां देखा तो कमरे में आग लगी थी। मनोहर का शव बेड पर जली हालत में पड़ा था। वह सीधे पीठ के बल लेटे हुए थे।

एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच


घटना स्थल पर मनोहर के परिवार के सदस्यों ने बताया कि मनोहर की हत्या की गई है। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर में इटावा के एसएसपी संजय कुमार, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ जसवंतनगर नागेंद्र चौबे के अलावा इटावा और कानपुर की फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई।

मारने से पहले जमकर पीटा गया

मनोहर के शरीर को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों ने पहले मनोहर को जमकर पीटा है। जब उसकी मौत हो गई तो कमरे में बेड पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर के आग लगा दी है। जिससे बैड धीरे-धीरे करके सुलगना शुरू हो गया, जो दोपहर पुलिस के पहुंचने तक जलता रहा है।

    मृतक का भाई 

तीन साल पहले पत्नी जीती थी प्रधानी

साल 2021 में हुए पंचायत चुनाव में मनोहर ने अपनी पत्नी शिवानी को प्रधानी चुनाव में उतरा दिया था। मतदान के बाद शिवानी की जीत हो गई थी। शिवानी रक्षाबंधन पर्व मानने के लिए अपने मायके मध्य प्रदेश के जबलपुर गई हुई थी।

प्लानिंग करके मेरे भाई को मारा गया

मनोज के भाई मनोज भदौरिया ने बताया कि भाभी ने हमें जानकारी दी कि मनोहर फाेन नहीं उठा रहे हैं। जाकर देखिए। हम जब मकान पहुंचे तो यहां उनकी जली हुई बॉडी बेड पर पड़ी थी। आग से पूरा बेड और शरीर जल गया था। भाई की प्लानिंग करके हत्या कर दी गई। हत्यारों ने ऐसा दिखाने की कोशिश की गई उनकी एक्सीडेंटल मौत हुई है। मारने से पहले भाई को बहुत पीटा गया है।

एसएसपी इटावा 

इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि संदिग्ध परिस्थिति में मनोहर नाम के व्यक्ति का शव उसके आवास पर जली हुई हालत में बरामद हुआ है। फोरेंसिक टीम, सर्विलांस, एसओजी टीम को लगा दिया गया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe