Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर: डीजे पर नाचने को लेकर चले लाठी डंडे,दूल्हे पक्ष का एक युवक गंभीर घायल ।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

मनोज कुमार जसवंतनगर

जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर नागर में ग्राम पंचायत मलाजनी के ग्राम नगला विशुन से आई बारात में डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद खूब लाठी डंडे चले। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


 मामला जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर नागर का है जहां बृहस्पतिवार को मनोज कुमार पुत्र स्वo श्री किशन की बेटी की शादी थी।बारात नगला विशुन से उक़्त गाँव में करीब दस बजे पहुंची।बारातियों के आदर सत्कार के बाद बड़ी धूमधाम से गाने बाजे के साथ सभी बराती हंसी-खुशी से दुल्हन के दरवाजे पहुंचे।


द्वाराचार की रस्मे चल रही थी।दूल्हे पक्ष के युवक डीजे पर नाच रहे थे तभी अचानक लड़की पक्ष के कुछ लड़के बारातियों के बीच में घुसकर नाचने लगे जिसका विरोध बारातियों ने किया इससे नाराज गांव के लड़कों ने बारातियों के साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी जिसमें दूल्हे पक्ष के तनु पुत्र सतीश चंद्र की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया।


बाराती की खड़ी एक चारपहिया गाड़ी UP75 AN 5439 का शीशा भी तोड़ दिया व पीछे का बोनट, छत क्षतिग्रस्त कर दिया।इस दौरान काफ़ी समय तक शादी की रस्मो में व्यवधान पड़ा रहा।इधर बारात में मारपीट की सूचना मिलने के बाद जसवंतनगर थाने की पुलिस व क्षेत्र में तैनात डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग शराब पीकर झगड़ा कर रहे थे। दूल्हे पक्ष की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe