Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फर्रुखाबाद:शहर कांग्रेस कमेटी ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन।

 संवाददाता:रेहान खान तनवीर


शहर कांग्रेस कमेटी ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

 फर्रुखाबाद आज शहर कांग्रेस कमेटी पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया पुन्नी शुक्ला ने कहा केंद्र सरकार द्वारा जो कांग्रेस के साथ अत्याचार किया जा रहा है गुजरात में कांग्रेस का कार्यालय फुका गाया इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बनारस में जो घटना की गई भाजपा सरकार इस बात पर आमादा है कांग्रेस पार्टी को नष्ट ना बुद कर दें की बात करते हैं कांग्रेस पुरानी पार्टी है नष्ट न भूत नहीं होगी इनको अपनी पार्टी के बारे में सूचना चाहिए 400 का नारा देते हैं आज दूसरे के सहारे पर खड़े हैं राहुल गांधी जी ने भाजपा आरएसएस मोदी के ऊपर हिंदुत्व की बात की है जनरल समान रूप से नहीं कोई बात की है राहुल गांधी जी भी हिंदू हैं ऐसा नहीं है जो कि राहुल गांधी हिंदू नहीं है राहुल गांधी जी हिंदू है और जो भी कह रहे हैं वह सत्य कह रहे हैं भाजपा के लोगों को यह राज नहीं आ रहा है लोकसभा में राहुल गांधी जी ही विपक्ष में दिखाई दे रहे हैं राहुल गांधी की छवि को खराब करने का काम कर रही है

       वीरेंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी

केंद्र सरकार पर जो कार्रवाई चल रही है उसमें विपक्ष को हताश करना और उनके साथ अच्छा व्यवहार न करना दूर उपयोग रहा है जिस तरीके से राहुल गांधी जी ने गलत नहीं कहा है कुछ गलत नहीं कहा है हो रहे हैं

    पुन्नी शुक्ला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी कांग्रेस कमेठी

राहुल गांधी यह मुद्दा उठा रहे हैं किसानों के लिए बेरोजगारी के लिए महंगाई का मुद्दा उठा रहे हैं सत्ता पक्ष यह चाहता है कि विपक्ष अपनी बात ना उठाएं आवाज दबाने के लिए सर प्रयास किया जा रहा है हम लोग शहर कांग्रेस कमेटी इसका विरोध इस मौके पर जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी शहर उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा कोष्ध अध्यक्ष हाजी शादाब खान सोशल मीडिया अध्यक्ष हिलाल शिफीकी नसरीन सीमा रेखा शहर महामंत्री आसिफ खान डॉ पी एन सक्सेना आदि लोग मौजूद है


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe