Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बोकारो: बोकारो व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

 संवाददाता: नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार 


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा झारखण्ड राजनितिक सेवा प्राधिकार राँची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्राश सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो श्री अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक 13.07.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन यात्र सदन, बोकारो में किया गया।




न्याय सदन बोकारो में इस कार्यक्रम का उद्‌घाटन आलसा से आभासी रूप में माननीय मुख्या न्यायाधीश झारखण्ड, व्यायमूर्ति विद्युत रंजन भागी तथा न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद तथा व्यायमूर्ति रंगन मूख तथा अन्य न्यायमूर्तिगण की उपस्थिति में किया गया।


इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अरविंद कुमार न पीठासीन पदाधिकारी, श्रम न्यायालय श्री अनुज कुमार, अन्य व्यागिक पदाधिकारीगण साथ-साथ अधिवक्तागण सरकारी विभागों,


बैंक एवं बीमा कंपनीयों के अधिकारीगण कर्मचारीगण, पी०एल०वी० गण एवं बजी संख्या में मुकदमों पक्षकार लाभुक उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिग चेक बाउंस बिजली, पारिवारिकि दीवानी, श्रम, उत्पाद वन विभाग, मोटरयान के अलावा सभी आपराधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर

उसके निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय बोकारो में नी (09) एवं अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में चार (04) बेवी का गठन किया गया था।

इस राष्ट्रीय लीक अदालत में कुल 165478 वादों को निश्पादन हेतु रखा गया

जिसमें से कुल 155220 वादों का विश्धादन हुआ जिसमें कुल समझौता राशि-529121907/- (बावन करोड एकानवे लाख एक्कीस हजार भी सी सात

रूपये) हुई।


उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव श्री

अनुज कुमार ने दी।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe