Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर:कमीशन के चक्कर में रुका गांव का विकास ग्रामीण परेशान

संवाददाता:सुनील गुप्ता 


ग्राम प्रधान ने लगाया सचिव पर जबरदस्ती कमीशन लेने का आरोप

फतेहपुर – सरकार की मनसा पर पानी फेरने में लगा है सचिव , ग्राम प्रधान के द्वारा कमीशन न देने पर रोक दिया गांव का विकास, बहुआ ब्लाक के चुरयानी गांव की प्रधान ने सचिव की इस करतूत को जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि गांव के सचिव द्वारा गांव का विकास नहीं होने दिया जा रहा है क्योंकि जब से सचिव ने गांव में कदम रखा है तब से गांव का विकास रुक सा गया है सचिव के द्वारा अभी तक एक सड़क (इंटर लाकिंग) का निर्माण ही कराया गया है जिसकी लागत 8.40 लाख थी जिसमे से सचिव द्वारा जबरन 1 लाख रुपए ले लिया गया,और अन्य कार्यों को कराने के लिए 25 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे है मांग न पूरी करने पर गांव का विकास को रोक दिया गया, वही ग्रामीणों का कहना है की हैंडपंप खराब होने से बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बहुत से इसे हैंडपंप ऐसे भी है जिनका रिबोर होना है लेकिन कराया नही जा रहा है वही बरसात का समय आ गया है और गांव की सड़के खराब होने के कारण कीचड़ से आना जाना पड़ता है ग्रामीण वासियों को हो रही दिक्कत से सचिव को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है इस मामले पर जब बहुआ के बी. डि. ओ. मनोज अग्रवाल से फ़ोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनो की आपस में बन नही रहा है और सचिव के स्थानांतरण के लिए कहा गया है सचिव पर लगे आरोपों पर अंभिग्नता जताया गया |

आखिर क्यों कमीशन बाजी के चक्कर में ग्रामीणों को भरना पड़ रहा है खामियाजा?


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe