Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छतरपुर/मध्यप्रदेश:एसपी छतरपुर के निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल वाहनों की जा रही जांच।

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी



*एसपी छतरपुर के निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल वाहनों की जा रही जांच।।*

*यातायात पुलिस द्वारा बच्चों के आवागमन हेतु सुरक्षा में अनुपयुक्त अनाधिकृत वाहनों पर की जा रही सख्त कार्यवाही।।

*शैक्षणिक संस्था संचालकों को बच्चों की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप अधिकृत वाहन चलाने हेतु दिए निर्देश।।*

*दुर्घटना प्रभावी वाहनों, यातायात बाधित करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध यातायात पुलिस की सख्त कार्यवाही।।*


स्कूल विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के आवागमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने शैक्षिक संस्था संचालकों को बच्चों के आवागमन में सुरक्षा हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही अधिकृत वाहन उपयोग हेतु दिए है। सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा जारी नियमों एवं निर्देशों के पालन हेतु सभी थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया है।।


इसी क्रम में थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं विद्यालयों में जाकर एवं पृथक पृथक चेकिंग प्वाइंटों में विद्यालय वाहनों की जांच की गई। विद्यालय में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था जैसे प्राथमिक उपचार किट, गति नियंत्रण यंत्र, अग्निशमन यंत्र, वाहनों के दरवाजे, वाहनों की बॉडी, दस्तावेज, चालक का लाइसेंस इत्यादि चेक किए गए।

यातायात थाना प्रभारी द्वारा संस्था संचालकों, वाहन चालक एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा में लगे स्टाफ को बच्चों को परिचय प्रदर्शित करने की अनिवार्यता के विषय में समझाया, साथ ही वाहनों में आकस्मिक सेवा संपर्क नंबर एवं संबंधित संपर्क नंबर वाहनों में अंकित करने हेतु हिदायत दी गई।


विभिन्न चेकिंग प्वाइंटों में यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा में अनुपयुक्त, अनाधिकृत वाहनों में बच्चों के अवागमन पाए जाने पर वाहनों के ऊपर सख्त वैधानिक कार्यवाही हेतु चेतावनी दी गई।।

*इसके साथ ही दुर्घटना से बचाव हेतु अंजाम देने वाले वाहनों जैसे ई रिक्शा, अन्य वाहन में बॉडी में निर्धारित क्षमता एवं बाहर लटकाकर भवन निर्माण सामग्री सरिया, अल्युमिनियम इत्यादि लोड करने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही की जा रही है। एवं व्यापारी जो दुकान का सामान मार्ग में रखकर यातायात बाधित करते हैं, सामान जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।*


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe