Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: सर्व समाज उधोग व्यापार मण्डल की उत्तरेठिया इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सफल।

 संवाददाता: मधुसूदन यादव


  • सर्व समाज उधोग व्यापार मण्डल की उत्तरेठिया इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सफल 
  • भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह सहित संस्था पदाधिकारियों ने सहयोगी संस्था की हैसियत से अपनी अहम भूमिका निभायी ।।

लखनऊ ।।सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल ने लखनऊ में 14 जुलाई को एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया, जिसमें उत्तरेठीया इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ली। इस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल जी ने की। समारोह के आयोजन में प्रदेश सचिव श्री नुरुल हुदा जी एवं आनंद रस्तोगी जी का विशेष योगदान रहा।

उत्तरेठीया व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारियों संतोष सिंह, कमलेश, सत्यदेव राजपूत, नवनीत अरोरा, और अशोक कुमार गुप्ता ने संरक्षक बनते हुए दीपक सैनी की अध्यक्षता में नई इकाई को शपथ दिलाई। 

शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारी निम्नलिखित थे:

  1. - अध्यक्ष: दीपक सैनी
  2. - संरक्षक: ताराचंद यादव
  3. - महामंत्री: राम सुमिरन उर्फ गुड्डू
  4. - उपाध्यक्ष: श्रीमती दीपा यादव, सुनील यादव, अमित सैनी
  5. - सचिव: मोहम्मद शोएब
  6. - संगठन महामंत्री: सचिन शर्मा
  7. - संगठन मंत्री: सोनू यादव, रोहित सैनी, सुशील दीक्षित

प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल ने कहा कि व्यापारी खुद को सशक्त बनाएं ताकि उनका शोषण न हो सके। प्रदेश संरक्षक मेजर आशीष चतुर्वेदी ने व्यापारियों से जीएसटी और अन्य करों में सुधार के लिए संगठित होने का आह्वान किया। 

प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट महमूद आलम नदीम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए विधिक सलाह के लिए निशुल्क सेवा देने का वादा किया।


इस अवसर पर सरोजिनी नगर विधानसभा प्रत्याशी रुद्र प्रताप सिंह, भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, तथा अन्य प्रमुख अतिथियों ने संगठन के साथ जुड़ने का आश्वासन दिया।

आज के कार्यक्रम में मुकेश बाजपेई मुन्नू लाल त्रिपाठी शक्तिधर शास्त्री जी प्रदेश सचिव एसके द्विवेदी के के सी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव पास के क्षेत्र के ही दो प्रधान नवनीत सिंह जी एवं ज्ञानेंद्र सिंह जी तेलीबाग क्षेत्र के अध्यक्ष दिनेश यादव जी संगठन के वरिष्ठ महानगर पदाधिकारी नुरेंन आलम श्रीमती रितु अग्रवाल प्रभारी बांग्ला बाजार,बांग्ला बाजार की अध्यक्ष कुमारी नीलम रावत तेलीबाग के प्रभारी श्री श्याम सिंह जी तेलीबाग इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष जगत सिंह धपोला वृंदावन इकाई के प्रभारी कृष्ण सिंह तेलीबाग इकाई के महामंत्री राजकुमार मिश्रा एवं राम प्रजापतिओमेक्स, साउथ सिटी के नवनियुक्त प्रभारी श्री करन सिंह जी, मौलवी गंज इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब नगर उपाध्यक्ष एवं


अमीनाबाद इकाई के महामंत्री मोहम्मद सुफियान ऐशबाग के प्रभारी मोहम्मद साजिद टिंबर वरिष्ठ व्यापारी रमजान अली प्रदेश संगठन मंत्री सऊद राही युवा व्यापारी नेता हस्सान सदस्य किशन वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी रहमत अली लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद नजम जमील मालिक अर्चना कश्यप, वृन्दाबान इकाई से विवेक यादव जी नीतीश कुमार जी कमलेश यादव जी सनी सिंह जी पियूष गुप्ता जी सूर्यपाल गुप्ता जी रामखेलावन रामगोपाल के साथ-साथ काफी संख्या में अन्य व्यापारी एवं पदाधिकारी एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

कार्यक्रम की भव्यता और व्यापारी समुदाय के उत्साह ने भीषण गर्मी और उमस को भी मात दे दी। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने व्यापारी एकता की महत्ता को रेखांकित किया ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe