Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फतेहपुर: थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता ।

 संवाददाता:सुनील गुप्ता



फतेहपुर- थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता । थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटना का मास्टर माइंड निकला पीडित का बेटा ऑनलाइन गेम में उडाये लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये ।


संक्षिप्त विवरणः- आज दिनांक 16.07.2024 को जरिये दूरभाष प्राप्त सूचना कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आवास विकास कालोनी निवासी रिटायर्ड फ़ौजी के घर पर लाखों रुपयों की चोरी हो गई है जो मकान खरीदने के लिए घर पर रखे थे। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । घटनास्थल तीसरी मंजिल पर है। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया तथा कमरे के अंदर जाने का अन्य कोई रास्ता नहीं है।


पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए एसओजी, सर्विलास सहित 05 टीमों का लगाया गया था । घटनास्थल के निरीक्षण तथा परिस्थिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पीड़ित परिवार से पूछताछ की गयी तो पाया कि श्री हरिशंकर सिंह चौहान जो की रिटायर्ड कैप्टन है, जिनका लड़का *रमन सिंह चौहान ,जो नेवी में कार्य करता है व माह जनवरी 2024 को घर वापस आया था । रमन से कडाई से पूछताछ की गई तो बताया कि वह लगभग 02 वर्ष से ऑनलाइन गेम डेल्टा 999* खेलता है, जिसमें वह अपने सैलरी का लगभग 80 लाख तथा पिता द्वारा जमीन खरीदने के लिये रखे लगभग 50 लाख रुपये व ऑनलाइन गेम से जीते लगभग 10 लाख रुपये* हार गया । घर रखे रुपये जब भी जरुरत पडती थी मां से चाबी लेकर निकाल लिया करता था। सोमवार को जमीन की रजिस्टरी होनी थी जिसका बयाना 7.5 लाख रुपये निकाल कर रमन द्वारा ही दिया गया था । पैसा खत्म हो जाने पर पिता जी (रि0कैप्टन) को पता न चल जाये इसलिए *मां-बेटे द्वारा चोरी की झूठी खबर फैला दी गई ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe