Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा: ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट ने करवाया लावारिस लाश का दफीना।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट ने करवाया लावारिस लाश का दफीना

यूनिट के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद द्वारा पुलिस की मौजूदगी में हुआ दफीना

इटावा। ऑल इण्डिया उलेमा व मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए अज्ञात लाश का बाइस ख़्वाजा कब्रस्तान में दफीना किया।


जी आर पी थाने से लावारिस लाश की जानकारी कि सूचना ऑल इण्डिया उलेमा व मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद को दी गई। जिलाध्यक्ष ने यूनिट पदाधिकारियों के सहयोग से लावारिस लाश को गुस्ल कफ़न देकर वाइस ख्वाजा कब्रिस्तान में दफीना किया ।और अल्लाह से दुआ कि अल्लाह अपने हबीब सदके में जन्नत कबूल फरमाए।


    इस सराहनीय कार्य में ऑल इण्डिया उलेमा व मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद अशरफी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजीम,शेख नवाब ,साजिद अशरफी, असलम भाई, मुईन हाफिज जी ,मुराद अली आदि टीम मेंबरों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe