Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा: नगला बाबा निवासी दरोगा श्री रामस्वरूप यादव ने सैफई पी जी आई में ली अंतिम सांस।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270 



नगला बाबा निवासी दरोगा श्री रामस्वरूप यादव ने सैफई पी जी आई में ली अंतिम सांस

इटावा 

 दरोगा राम स्वरूप ने सैफई पीजीआई अंतिम सांस ली आपको बता दे कि स्वर्गीय रामस्वरूप यादव का जन्म साधारण परिवार में पिता गजराज सिंह के यहाँ जिला इटावा के गांव नगला बाबा में आजादी से पहले 1944 में हुआ।शुरुआती दौर में नेताजी मुलायम सिंह से कुश्ती के गुर सीख कर उत्तर प्रदेश पुलिस में कुश्ती के खिलाडी वर्ग में चयनित हुए, नौकरी के दौरान अपने आस पास के क्षेत्र के कई युवाओं को भर्ती कराने में शैक्षिक एवं आर्थिक मदद करते रहे, एवं सेवानिर्वत् 2002 में सब इंस्पेक्टर के रूप में जिला कासगंज से हुए। जिला इटावा की राजनीति में बसपा एवं सपा में अपनी मजबूत पकड़ अहम रूप से कई वर्षों तक बनाये रखी, क्षेत्रीय लोग उन्हें प्रेम से दरोगा जी उपनाम से बुलाते थे । नाती गगन यादव ने बताया की अपने बाबा से प्रभावित होकर उन्होंने निशानेबाजी में कदम रखा, राष्ट्रीय निशानेबाज गगन कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोंताओं में प्रतिभाग कर चुके है,जोकि बैंक ऑफ बदौड़ा इटावा में कार्यरत है एवं बैंक यूनियन के प्रदेश संयुक्त महामंत्री है, दरोगा जी के व्यवसायी पुत्र राजेश ने उन्हें मुखाग्नि दी।अंतिम यात्रा में सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाख्य, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, प्रधान रामवीर यादव अतुल,अमन, अभिषेक, प्रशांत, ऋतुल् एवं अन्य व्यवसायी, क्षेत्रीय गणमान्य, ग्रामवासी आदि मौजूद रहते हुए उन्हें अंतिम विनम्र श्रद्धाजंलि दी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe