Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

दुमका/झारखंड: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ श्रद्धालुओं की सेवा में 24×7 जुटे हैं सूचना सहायता कर्मी।

संवाददाता: अर्जून मुर्मू


राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ श्रद्धालुओं की सेवा में 24×7 जुटे हैं सूचना सहायता कर्मी।

पूरे मेला क्षेत्र में 100 से अधिक सूचना सहायता कर्मी हैं प्रतिनियुक्त.

श्रावणी मेला 2024 के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर जरूरी सुविधा मेला क्षेत्र में उपलब्ध कराई गई है।शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

इसी क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में 100 से अधिक सूचना सहायता कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।सभी महत्वपूर्ण पॉइंट पर 24×7 सूचना सहायता कर्मी की प्रतिनियुक्ति है एवं वे श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं।


श्रद्धालुओं को अपने अपने परिजनों से बिछड़ जाने पर उन्हें मिलाने का कार्य,स्वास्थ्य बिगड़ने पर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य शिविर तक पहुचाने का कार्य या श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य सूचना सहायता कर्मी द्वारा किया जा रहा है।

सूचना सहायता कर्मी अपने सभी दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से कर रहे हैं ताकि बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाएं।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe