Type Here to Get Search Results !
BREAKING

दतिया: पत्नी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर आया हूं, शव आंगन में पड़े हैं, बातें सुन सन्न रह गए पुलिसकर्मी।


पत्नी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर आया हूं, शव आंगन में पड़े हैं, बातें सुन सन्न रह गए पुलिसकर्मी

दतिया। पत्नी के प्रेम प्रसंग से गुस्साए पति ने शुक्रवार दोपहर पत्नी व उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना दतिया के खाती बाबा कालोनी दम्मू के बाग के पास की है। हत्या के बाद आरोपित पति रक्तरंजित कुल्हाड़ी लेकर बाइक से सिविल लाइन थाने पहुंचा, और सरेंडर कर दिया।थाने में उसने पुलिस को बताया कि वह मर्डर करके आ रहा है। शव उसके घर के आंगन में पड़े हैं। आरोपित के मुंह से कबूलनामा सुन थाने में मौजूद पुलिसकर्मी सन्न रह गए और मौके पर पहुंचे। आरोपित पेशे से ड्राइवर है, जो पिछले आठ नौ साल से इस कालोनी में निवासरत था।

सब्जी लाने बहाने पति को बाहर भेजा

घटना के बारे में एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि रवि वंशकार पुत्र गोपाल वंशकार को पत्नी के चाल चलन पर शक था। इसी के चलते वह उस पर निगरानी रख रहा था। घटना वाले दिन भी पूजा ने पति रवि को सब्जी लाने के लिए बहाने से बाहर भेज दिया। जिस पर उसे शक हुआ और वह घर से कुछ दूर जाने के बाद वहीं रुक गया।

शक होने पर बीच रास्ते से लौटा पति

इस बीच महिला पूजा का प्रेमी डबरा का रहने वाला रवि वंशकार वहां आ गया। जिसे पूजा ने जल्दी से घर के कमरे में बुलाकर कुंदी लगा ली। जब महिला का पति वापस घर लौटा तो कमरा बंद देख उसका माथा ठनका। उसने दरवाजा खोलने के लिए जोर से खटखटाया, जब गेट नहीं खुला तो आरोपित रवि ने घर के आंगन में रखी कुल्हाड़ी उठाई और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई।

महिला और उसके प्रेमी को मारी कुल्हाड़ी

इस दौरान महिला के प्रेमी ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही बाहर कुल्हाड़ी लिए खड़े महिला के पति ने उस पर वार कर दिया। जिससे घायल होकर वह बाहर की और दौड़ा और दम तोड़ दिया। उसे दौड़ता देख महिला पूजा भी बाहर की तरफ भागी। जिसे पति ने आंगन में ही घेर लिया और उसकी गर्दन कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद किया सरेंडर

दोनों की हत्या के बाद आरोपित रवि थाने पहुंचकर खुद जघन्य हत्याकांड की जानकारी दी। घटना के बाद मौके पर एसपी वीरेंद्र मिश्रा, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा, टीआई सिविल लाइन सुनील बनोरिया सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट आदि पहुंचे। इस दौरान बारिश के कारण लहुलुहान शव से घटना स्थल पूरी तरह लाल हो गया था।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe