Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरिद्वार:उत्तराखंड पुलिस का शर्मसार करने वाला ये* *वीडियो आपको विचलित कर सकता है।


*उत्तराखंड पुलिस का शर्मसार* *करने वाला ये* *वीडियो आपको विचलित* *कर सकता है* दर्शल,दशहरे के अवसर पर हरिद्वार में एक परिवार गंगा स्नान करने गया हुआ था तपतपाती गर्मी जब बच्चों ने पानी माँगा तो उन्होंने अपनी गाड़ी हरिद्वार के पास ज्वालापुर में साइड खड़ी कर पानी ख़रीदा तभी वहाँ उत्तराखण्ड पुलिस के दो जवान पहुँचे गाड़ी का चालन काट दिया इस दौरान गाड़ीं मलिक ने बच्चों को पानी पिलाने की बात कहते हुए चालन ना काटने की बात कही इससे क्षुब्ध पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ अभद्रता की


वहाँ मोजूद लोगों ने परिवार के साथ अभद्रता का विरोध किया जिससे नाराज़ पुलिसकर्मियों ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर सरेराह सड़क के बीचोंबीच लात घूसों से मारपीट करते हुए परिवार के मुखिया को गाड़ी में डालकर थाने ले गये।पिता दिवस पर बेरहमी से पिटाई होते देख बेटी पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं लेकिन बेरहम पुलिस को बेटी बेटा और पत्नी की पर दया नहीं आयी।क्या ऐसे बेरहम दबंग पुलिसकर्मियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोई एक्शन लेंगे या श्रद्धालुओं के साथ हुई बर्बरता को देखकर चुप रहेंगे, इस तरह का पुलिस दमन अकसर देखने को मिल रहा है। 

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe