Type Here to Get Search Results !
BREAKING

आगरा:शर्म नाक पेशकश, आशिक मिजाज एस एच ओ निलंबित।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270


शर्म नाक पेशकश, आशिक मिजाज एस एच ओ निलंबित

आगरा थाना एत्मादोल SHO और SSI पर लगे गंभीर आरोपों के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है शिकायत पर पुलिस आयुक्त नेSHOऔऱ SSI को निलंबित कर दिया महिला दरोगा से अश्लील पेशकश की गई थी मामला तूल पकड़ रहा था जिसकी जांच महिला अधिकारी को सौंपी गई मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी एत्मादपुर ने जरा भी देरी ना करते हुए जांच कर रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को दी इसके बादSHO औऱ SSI पर कार्रवाई कर पुलिस आयुक्त ने निलंबित कर दिया.प्रशिक्षु महिला दरोगा का दर्द समझकर उच्च अधिकारियों ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया शिकायत थी कि इंस्पेक्टर साहब थाने में अश्लील हरकतें करते हैं


उससे अश्लील पेशकश करते हैं कहते हैं उनके कमरे में ऐसी लगा है वहीं आकर रात में सोया करो.छुट्टी मांगने पर परेशान करते हैं यह कहना था एत्माद्दोंला थाने में तैनात महिला प्रशिक्षु ट्रेनींज सब इंस्पेक्टर का. प्रशिक्षु महिला ने आरोप लगाया है की इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्रा फोन पर अश्लील मैसेज भेजते हैं थाने में अकेला पाकर अश्लील हरकतें करते हैं होली के दिन थाने पर बैठा कर रखा,विरोध करने पर धमकाया इंस्पेक्टर आए दिन अपने कमरे पर आने को कहते हैं जब पीढ़ित ने बाहर कमरा लेना चाहा तो इंस्पेक्टर ने रपट लिख दी और कहां तुम थाने में ही रहोगी, महिला दरोगा के ना मानने पर 9 जुलाई को छुट्टी पर रवानगी पर इंस्पेक्टर ने मना कर दिया. कहा घर वालों से अपनी शादी की मना कर दो और मेरे कमरे पर रहो मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ.

20 जुलाई को इस्पेक्टर का रात 12:00 बजे कॉल आया.मना करने पर उसने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया DCP सिटी सूरज राय ने बताया कि प्रशिक्षु महिला दरोगा को दूसरे थाने में तैनात कर दिया गया है उन्होंने कहा अंडर ट्रेनिंग महिला दरोगा ने एक पत्र पुलिस आयुक्त को दिया था जिसमे एसएचओ पर गंभीर आरोप थे। पुलिस आयुक्त ने महिला एसपी को जांच के निर्देश दिए थे एसीपी एत्मादपुर ने मामले की जांच की. एसीपी ने जांच में एत्माद्दोंला एसएच औऱSSI को दोषी पाया इसके बाद पुलिस आयुक्त ने दोनों को निलंबित कर दिया है.


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe