Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर:भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर ने लगाया निशुल्क ऑर्थो शिविर।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी,63973299270

  मनोज कुमार जसवंतनगर, 7409103606


भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर ने लगाया निशुल्क ऑर्थो शिविर.

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर एवं ट्रस्टी पैथोलॉजी के तत्वाधान में बस स्टैंड चौराहे पर नगर पालिका मार्केट में एक निशुल्क हड्डी के रोगों की जांच एवं उपचार का शिविर डॉ दीपक गुप्ता एमडी ऑर्थो पूजा ऑर्थो क्लिनिक के द्वारा आज 15 जून 2024 दिन रविवार को लगाया गया। शिविर का प्रारंभ थाना प्रभारी कपिल दुबे द्वारा भारत मां की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन तथा फीता काट करके किया गया। प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉoदीपक गुप्ता ने बताया हड्डियों के बिना शरीर की कल्पना कर पाना भी मुश्किल है क्योंकि पूरा शरीर हड्डियों के ढांचे पर टिका हुआ है वर्तमान समय में कम उम्र के लोगों की हड्डियां भी कमजोर हो रही हैं । हड्डियों को मजबूत करने के लिए कैल्शियम विटामिन D3 एवं प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन करें एवं अपनी क्षमता के अनुसार व्यायाम जरूर करें । फल सब्जियां एवं हल्दी का दूध हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है। रोज कम से कम 15 मिनट धूप में बैठे । मादक द्रव्यों से बचें और धूम्रपान न करें चाय एवं सॉफ्ट ड्रिंक से भी बचै। शिविर में 60 से अधिक व्यक्तियों नेगठिया ,फ्रैक्चर,कोहनी, कंधे या कुल्हे की हड्डी का सरकना, जोड़ों में दर्द, मांसपेशिओं में दर्द, खेल सम्बंधित चोट, स्पाइन टीबी, हड्डी टयूमर, साइटिका, रीढ़ की हड्डी में दर्द आदि अपनी हड्डी के रोगों की जांच करवाई। 


शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष शिवकांत जैन ,सचिवअनुभव यादव ,संगठन सचिव डॉo स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव,वित्त सचिव डा oपुष्पेंद्र पुरवार, डॉ विमलेश यादव, बटेश्वरीदयाल प्रजापति, राजीव गुप्ता आदि का सहयोग रहा।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe