Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

झारखंड/दुमका:मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से डीसी चौक से रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन।

 संवाददाता:अर्जुन 



उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनों को जागरूक किया जा रहा है।


इसी क्रम में आज डीसी चौक से दुमका पार्क तक नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में छात्र, खिलाड़ी व आमजन शामिल हुए। कार्यक्रम में संकल्प लिया गया कि मादक पदार्थो के दुरूपयोग के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने में अपना योगदान देंगें । 

इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना ने कहा कि मादक पदार्थ के सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है l किसी भी तरह के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करें l इस दौरान सहायक निदेशक समाज कल्याण प्रीति रानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी , जिला खेल पदाधिकारी तूफ़ान पोद्दार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe