Type Here to Get Search Results !
BREAKING

लखनऊ:आल इण्डिया न्यूजपेपर एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया विशाल भण्डारा।

 संवाददाता:मधुसूदन यादव


लखनऊ।हुसैनगंज छितवापुर स्थित विकास दीप के प्राँगण में पत्रकार संगठन आईना द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार को जयेष्ठ माह में होने वाले बड़े मंगल के पावन अवसर पर अयोजित भण्डारे का कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाया गया पूजा पाठ के बाद भव्य आरती की गई जिसके बाद भण्डारे का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया प्रसाद में पूड़ी ,सब्जी ,बूंदी,जलजीरा,फ्रूटी,कोल्डड्रिंक, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ,के साथ साथ आये हुए


सभी भक्तों को मेडिकल कैम्प की निशुल्क व्यवस्था का लाभ भी प्राप्त हुआ आईना संगठन की महिला प्रकोष्ठ की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत कौर ने भारी संख्या में महिला पत्रकारों सहित समाजसेवियों को आमंत्रित किया और अयोध्या से आये हुए महन्त कृष्ण कांत दास जी से अंगवस्त्र व उपहार दे कर सम्मानित भी करवाया उत्तर प्रदेश की तमाम जानी मानी हस्तियों ने कार्यक्रम में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया

इसी क्रम में आमन्त्रण पर पहुँचे भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह विशेष कार्याधिकारी एम एल त्रिपाठी ,लखनऊ मण्डल सँयुक्त सचिव मुकेश बाजपेयी सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया इसके उपरान्त हनुमान गढ़ी के महन्त कृष्ण कान्त जी ने सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर उपहार भेंट किया ,भण्डारे की सबसे खास बात हिन्दू ,मुस्लिम,सिख,इसाई, सभी ने एक जुट हो कर भाईचारे की बेहतरीन मिसाल पेश की आईना संगठन के पदाधिकारी कमाल बेग, परमजीत सिंह गुरमीत कौर हेमंत चंदानी सहित तमाम प्रमुख प्रतिष्ठित जनो ने कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe