Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा:इटावा में अब अपराधियों की खैर नहीं, नई गाड़ियों से होगी धरपकड़।

 संबाददाता:एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270


7 नई स्कोर्पियो कार और दो मोटरसाइकिल थानों को समर्पित

इटावा

गुरुबार आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में जाकर जनपद इटावा को मुख्यालय 112 द्वारा आवंटित की गयी 07 नई स्कार्पियो कार एवं 02 पल्सर मोटर साइकिल को हरी झंडी दिखाकर थानो पर रवाना किया गया ।


जिसमे थाना फ्रेण्डस कालोनी (पीटीजेड कैमरा), थाना ऊसराहार, थाना जसवन्तनगर (पीटीजैड कैमरा), थाना भरथना, थाना बकेवर, थाना चौबिया, थाना सैफई परन नई स्कोर्पियो कार आवंटित की गयी एवं थाना लवेदी और थाना चकरनगर पर नई पल्सर मोटरसाइकिल आवंटित की गयी ।

आपको बता दे कि नई स्कोर्पियो कारअत्याधुनिक हाई टेक्नोलॉजी से लैस कार हैं जिसमें से 02 स्कोर्पियो कार पर 01 कैमरा लगा है जो बड़ी घटना पर साक्ष्य के काम आयेगी यह कैमरा 02 किलो मीटर की परिधि पर भी फोटो ले सकता है



और यह 360 डिग्री घूम सकता है जिससे किसी भी दिशा में होने वाली किसी भी घटना का साक्ष्य आसानी से एकत्रित किया जा सकता है । यह कैमरा किसी भी व्यक्ति की शक्ल और वीडियो रिकार्डिंग कर सकता है ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर कहीं हंगामा करता है तो आसानी से पकड़ा जा सकता है इस कैमरे की मॉनीटरिंग सीधे मुख्यालय स्तर लखनऊ से की जायेगी एवं शेष गाड़ियों में भी जल्द ही कैमरे लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा । 

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम एवं प्रतिसार निरीक्षक इटावा, प्रभारी डायल-112 सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


 एसएसपी संजय वर्मा द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य उपकरण एवं सामग्री भी वितरित की गयी ।जिसमे कि-टू व्हीलर बजाज पल्सर 150 सीसी एलईडी फ्लैशिंग लाइट (इंस्टॉलेशन एक्सेसीरिज युक्त) 02 रेन कोट ,पीटीटी युक्त एकीकृत पीए सिस्टम, स्पीकर, उच्च स्वर सायरन टॉर्च ,टोपी,लाठी, हेलमेट, पानी की बोतल होल्डर ,बाइक युटिलिटी बॉक्स ,वाटर कण्टेनर 

मोबाइल चार्जिंग केबल ( मल्टी लीड) ,हेलमेट 2 प्राथमिक उपचार किट रिफ्लेक्टिव जैकेट- 2


 वाहन पर ब्राण्डिंग फैब्रिकेशन ,जीपीएस अग्निशमन यंत्र, 05 मीटररस्सी,रिफ्लेक्टिव जैकेट,आर टी सेट,जीपीएस आदि स्कोर्पियो कार में उपयोगी सामन की किट दी गयी।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe