Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ:सनातनी धर्म हिन्दू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से मनाया गया विदित नारायण मिश्रा समाजसेवी का जन्मदिन ।

 संवाददाता: मधुसूदन यादव


भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह सहित प्रदेश की जानी मानी हस्तियों ने इस शुभ अवसर पर पहुँच कर शुभकामनाएं सहित आशीर्वाद दिया 

लखनऊ ।। प्राचीन संकट मोचन हनुमान सेतु मन्दिर में विदित नारायण मिश्रा समाजसेवी का जन्मदिन धूमधाम से सनातनी हिन्दू रीति रिवाज के साथ मनाया गया ,इस शुभ अवसर पर आमंत्रित सभी प्रतिष्ठित जनो द्वारा मन्दिर के पुजारियों के साथ मन्दिर में दीप जला कर सुन्दर काण्ड का पाठ कर,भजन, कीर्तन,सोहर ,हनुमान चालीसा ,आरती किया गया सभी ने विदित नारायण मिश्रा की लम्बी आयु और निरोगी जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ,मन्दिर के पुजारी श्याम पाण्डेय ने अपने साथियों के साथ भजन कीर्तन से समा बाँध दिया भजन इतना जबरदस्त था कि उपस्थित भक्त गण मन्दिर प्राँगण में ही भक्तिरस में झूमने नाचने लगे ,विदित नारायण मिश्रा की माता विजय लक्ष्मी निशात गंज स्थित शिक्षा विभाग बचपन डे केयर सेन्टर में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत है


,जिन्होंने अपने पूरे स्टाफ को इस अवसर पर आमंत्रित किया बचपन डे केयर सेन्टर से आये हुए रीता श्रीवास्तव, मंजरी वर्मा, राजेन्द्र पाल ने कार्यक्रम में पहुँच कर विदित मिश्रा को आशीर्वाद सहित शुभकामनाएं देते हुए अपनी अहम भूमिका निभायी ,भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ,लखनऊ मण्डल सचिव विपिन यादव , के साथ भारी संख्या में पत्रकारों ,अधिवक्ताओं,आरटीआई एक्टिविस्टो ,सहित प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने कार्यक्रम में शामिल हो सनातन धर्म को बढ़ावा देते हुए सभी से यह अपील की है

कि परिवार में किसी का भी जन्मदिन मनाना हो तो इसी प्रकार मन्दिर में दीप जलाकर पूजा पाठ के साथ मनाए न कि मोमबत्ती बुझा के कार्यक्रम के अन्त में सभी ने मन्दिर के पुजारी से हाथ मे कलावा बँधवा कर प्रसाद ले कर एक साथ जल पान किया और जाते जाते सभी जय श्रीराम जय जय हनुमानजी के जोर शोर से जयकारे भी लगाए जिससे आस पास का माहौल भक्तिमय हो उठा ।।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe