Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

दुमका/झारखंड:उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बैंकर्स के साथ क्रेडिट लिंकेज,मुद्रा योजना के संबंध में बैठक की गयी आयोजित।

 संववाददाता:अर्जून मुर्मू



समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बैंकर्स के साथ क्रेडिट लिंकेज,मुद्रा योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले के लगभग 20 हज़ार स्कूली बच्चों का आधार आधारित खाता नहीं होने के कारण सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली राशि उन तक पहुचाने में कठिनाई हो रही है।निदेश दिया कि सभी बैंक अपने बैंक के शाखाओं को अपने स्तर से मिशन मोड में वैसे बच्चे जिनका खाता नहीं है


उनका आधार आधारित खाता खोलने हेतु निदेशित करें।उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में कैम्प लगाकर बच्चों को खाता खोला जाय।साथ ही वैसे बच्चे जिनका आधार कार्ड नहीं है उनका आधार भी बनाया जाय।सभी पंचायत में तिथिवार कैम्प लगाया जाएगा।इस संबंध में बैंक को तिथि की सूचना दे दी जाएगी।

उन्होंने सभी बैंक के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना सकारात्मक सहयोग करें।योजनाओं के आवेदनों को अपने पास लंबित नहीं रखें।वैसे आवेदन जो स्वीकृत हो चुके हैं उनके राशि का हस्तांतरण जल्द से जल्द करें।उन्होंने कहा कि क्रेडिट लिंकेज,मुद्रा योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को प्रदान करें।वैसे आवेदन जिसमें किसी प्रकार की कोई कमी हो,उन कमियों को दूर कर आवेदनों को स्वीकृत करने का कार्य करें।

बैठक में उप विकास आयुक्त सहित विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe