Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा:कलस्टर मोबाइल पुलिस ने नाबालिग को मारी टक्कर।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा ( इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)



कलस्टर मोबाइल पुलिस ने नाबालिग को मारी टक्कर।

गंभीर घायल।

इटावा/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन फ्रेंड्स कालोनी थाने की मतदान ड्यूटी में लगी पुलिस की क्लस्टर मोबाइल कार ने आईटीआई चौराहे के पास सर्विस रोड पर एक छात्र को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे गंभीर हालत में प्रभारी कलस्टर टीम /चौकी इंचार्ज आई टी आई चौराह जगदीश भाटी ने आनन फानन में ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त सूचना के अनुसार फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलस्टर ड्यूटी में लगी पुलिस की स्कार्पियो कार मतदान के दौरान भ्रमण पर थी और भरथना चौराह सेआईटीआई चौराहे की तरफ जा रही थी तभी साइकिल सवार छात्र अपने भाई को खाना देकर आई टी आई चौराह से अपने घर विजय नगर जा रहा था को कार ने सामने से टक्कर मार दी कार इतनी रफ्तार में थी कि छात्र साइकिल सहित उछलकर काफी दूर जा कर गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और पैर में फैक्चर हो गया छात्र के मां बाप पानी पुरी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है घायल 16 वर्षीय छात्र शिवा विजयनगर का निवासी है और गरीब परिवार से है पत्रकारों ने जब क्लस्टर मोबाइल के प्रभारी जगदीश भाटी से सवाल जवाब किया तो वह अस्पताल से बच्चे को छोड़कर भाग गए। कलस्टर टीम में लगी स्कार्पियो की एक्सीडेंट के समय आगे की नंबर प्लेट घटना स्थल पर पड़ी मिली जिसका नंबर यूपी 83/एन 3777 है जो काली रंग की है उक्त नंबर फिरोजाबाद जनपद का है । घायल छात्र के भाइयों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe