Type Here to Get Search Results !
BREAKING

काराकाट:नौकरी वाली दीदी किरण प्रभाकर की नामजदगी का पर्चा रद

 


काराकाट लोक सभा अपडेट : दम ठोक कर निर्दलीय चुनाव लड़ रही नौकरी वाली दीदी किरण प्रभाकर की नामजदगी का पर्चा रद किया गया. अब किसको फायदा होगा ,पता है . पिछले एक साल से किरण प्रभाकर काराकाट में लगीं थीं. रोजगार मेले का आयोजन करा बेरोजगारों को नौकरी दिला रही थी . एक कॉल पर देश की बड़ी कंपनियां काराकाट आ जाती थी . मंदिरों की सेवा भी कर रही थीं . 

किरण प्रभाकर अपने जमाने की मशहूर बस सेवा तिवारी बस के मालिक परिवार की बेटी हैं . किरण प्रभाकर कह रहीं हैं , साजिशन उनके नामांकन को रद किया गया है . चुनाव आयोग से शिकायत की हैं , हाई कोर्ट भी जाएंगी. और साजिश करने वालों को इसी लोक सभा चुनाव में सबक भी सिखाएंगी. मेरे मतदाता मेरा कहा जरुर मानेंगे. देखिए, आगे - आगे होता है क्या ?


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe