Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर:तमेरी गांव का फुका ट्रांसफार्मर,गांव वाले हुए परेशान।

 संवाददाता एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी 6397329270

मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606


जसवंतनगर: बलरई स्थित विद्युत फीडर से जुड़े तमेरी गांव के ग्रामीण पिछले 5 दिनों से ट्रांसफार्मर जलने से परेशान हैं। आलम यह है कि गांव में लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने पर जल चुका है। इस समस्या को दूर करने और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका।


गांव के ग्राम प्रधान सरन सिंह समेत विशंभर सिंह, भूपेंद्र उर्फ भोले, मनोज कुमार, हनीश कुमार, उत्तम सिंह, धनवंती देवी, विकास बाबू आदि ग्रामीणों ने कहा कि 25 मई को खराब हुए ट्रांसफार्मर की 26 की सुबह शिकायत दर्ज कराई गई। उसके साथ कई बार अन्य उच्च अधिकारियों से समस्या समाधान करने की गुहार लगाई, लेकिन विभाग के अफसरों की लापरवाही के कारण 5 दिन गुजर गए आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। गांव में गुस्साए ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
बाईट ग्राम तमेरी प्रधान 

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe