Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छतरपुर:थाना सरवई पुलिस ने एशियन पेंट कंपनी के नकली उत्पाद बेचने वाले अभियुक्त के विरुद्ध की सख्त वैधानिक कार्यवाही।।

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी


कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर नकली एशियन पेंट के विभिन्न उत्पादों की 40 नग बाल्टी एवं डिब्बे किये जप्त!!*

दिनांक 6 मई 2024 की रात्रि 10:30 बजे थाना सरवई में एशियन पेंट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा सरवई कस्बे के एक पेंट एवं हार्डवेयर विक्रेता द्वारा नकली एशियन पेंट ब्रांड के विभिन्न उत्पादों के बेचने की सूचना प्राप्त हुई।।

*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने थाना प्रभारी सरवई को सूचना की तस्दीक कर नकली सामान बेचने वाले विक्रेता के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।।*

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक अतुल कुमार झा एवं पुलिस टीम द्वारा कस्बा सरवई के यूनिक पेट एवं हार्डवेयर की दुकान पहुंचे एवं दुकान पर संचालक विजय पटेल पिता राम सिया पटेल उम्र 24 साल के समक्ष दुकान में रखे हुए सामान को चेक किया गया।।

यूनिक पेंट एंड हार्डवेयर दुकान पर विक्रय हेतु रखी सामग्री एशियन पेंट लिमिटेड कंपनी नाम के विभिन्न उत्पाद जैसे पेंट, डिस्टेंपर, एमूलेशन, डस्ट प्रूफ, स्पार्क एमूलशन, एनामेल इत्यादि सामग्री नकली पाई गई।।

पुलिस टीम द्वारा गवाहन एवं विशेषज्ञ के समक्ष कार्यवाही में पाई गई नकली सामग्री।।

1. ट्रैक्टर यूनो डिस्टेंपर 20 kg 10 नग

2. ट्रैक्टर यूनो डिस्टेंपर 10 kg 12 नग

3. ऐस स्पार्क इमुल्शन 10 लीटर दो नग

4. ऐस एक्सटीरियर इमुल्शन 20 लीटर 1 नग

5. ऐस स्पार्क इमुल्शन 20 लीटर 2 नग

6. अपेक्स डस्टप्रूफ 20 लीटर 1 नग

7. अपेक्स डस्टप्रूफ 10 लीटर 1 नग

8. अपेक्स अल्टिमा 20 लीटर 1 नग

9. ट्रैक्टर एमल्शन 10 लीटर दो नग

10. ट्रैक्टर स्पार्क एमल्शन 20 लीटर दो नग

11. ट्रैक्टर स्पार्क इमल्शन 10 लीटर दो नग

12. अपको लाइट प्रीमियर एनामेल 1 लीटर 4 नग 

सहित कुल 40 नग भरी बाल्टिया एवं डिब्बे कीमती 1 लाख 20 हज़ार रुपये बरामद कर जप्त किया गया।

यूनिक पेट एवं हार्डवेयर दुकान संचालक विजय पटेल पिता राम सिया पटेल निवासी तहसील के पास कस्बा सरवई के द्वारा किया गया कृत्य कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत दंडनीय है।।

अभियुक्त विजय पटेल के विरुद्ध थाना सरवई में कॉपीराइट अधिनियम 1957 की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश होने हेतु पाबंद किया गया।।

मामले से संबंधित अन्य की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अतुल कुमार झा, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार, आरक्षक राम प्रताप कुशवाहा, आरक्षक हफीज खान, आरक्षक रोहित घोषी की भूमिका रही।।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe