Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर:बीजेपी को वोट देना पड़ा युवक को पड़ा भारी सपा समर्थक ने लात घूंसों से कर दी पिटाई।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा ( इटावा ब्यूरो चीफ,  सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)

            मनोज कुमार जसवंतनगर (7409103606)


जसवंतनगर। चुनावी सरगर्मियां तेज है और राजनीति का खुमार नेताओ से ज्यादा उनके समर्थकों में सर चढ़कर बोल रहा है ताजा मामला बलरई थाना क्षेत्र के लखेरा कुआ चौकी समीप का है जहाँ पर दो लोगों के बीच वोटिंग को लेकर कहा सुनी हो गई जिसमें एक पक्ष को लात घूंसों से बुरी तरह मारपीट कर दी।


विवरण के अनुसार खां का बाग निवासी धर्मेंद्र पुत्र प्राग सिंह ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर कहीं से लौटकर घर आ रहा था तभी पीहरपुर खां का बाग मोड़ के पास अरविंद यादव पुत्र महावीर यादव व अरविंद के पुत्र निवासी पीहरपुर ने उसे रोक लिया और रोक कर पूछा कि वोट किसको दिया था तो पीड़ित ने कहा कमल के फूल में दिया था बस इसी बात के पीछे दोनों पिता पुत्रो ने उसके व उसके साथी के साथ मारपीट शुरू कर दी व लात घूंसों से बुरी तरह मारा पीटा व जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने बलरई थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe