Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बलरामपुर:पिता ही बना पुत्र का कातिल,अपने ही बेटा को उतारा मौत की घाट।

 संवाददाता: दयाशंकर यादव 8770785059



छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले का शंकरगढ़ थाने महुवाडीह में एक दर्दनाक घटना सामने आई है पिता ही पुत्र को चाकू से किया वार मौके पर हुई मौत,


मिली जानकारी के अनुसार कमलेश नगेशिया निवासी महुवाडीह जिसका मानसिक सन्तुलन कुछ दिनों खराब थी उसकी पत्नी ने बताया कि मेरे कान में आवाज आ रही है किसी को पूजूंगा, घर में चाकू लेकर घूम रहा था दोपहर को उसकी पत्नी को आंख लग गई 4 बजे उसकी पत्नी का आंख खुली तो अपने बड़ा लड़का अविनाश नगेशिया 4 साल का था


जिसको पिता कमलेश ने को उठा कर खेत में लेज कर सिर धड़ से अलग कर दिया पत्नी ने पूछा की बड़ा लड़का कहा है तोआरोपी कमलेश ने बताया कि उसको पूज कर खेत में रखा हूंग्रामीणों ने पुलिस सूचना दी मौके आई थाना शंकरगढ़ अप.क्रमांक 107/2024 धारा 302,201 दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज गया फिलहाल शंकरगढ़ पुलिस मामले की जांच रही है

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe