Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर:टी डी एस सोलर एनर्जी का समाजसेवी ने किया उद्घाटन।

 संवाददाता: सुनील गुप्ता



फतेहपुर जिले के वी आई पी रोड़ स्थित ओंकार नगर में टी डी एस एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की नई इकाई टी डी एस सोलर एलर्जी कंपनी का उद्घाटन शहर मुख्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज सेवी अशोक तपस्वी एवं कंपनी के फाउंडर रमेश सिंह कछवाह वा अजय सिंह के द्वारा फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया गया ।


कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह आयुष सिंह ने टी डी एस सोलर एनर्जी के बारे में अवगत कराया की कंपनी के पास भारत की सबसे बड़ी सोलर निर्माता कंपनी वारी सोलर एनर्जी कंपनी लिमिटेड की अथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर शिप संपूर्ण फतेहपुर जिले में की है । जिसमें अपनी नई इकाई टी डी एस सोलर एनर्जी द्वारा ग्राहकों को पी एम सौर्य घर सोलर योजना के अंतर्गत आन ग्रिड सोलर इंस्टालेशन करेंगे जिस में एक लाख आठ हजार तक सब्सिडी सिस्टम का प्रावधान है ।

साथ ही अपग्रेड वाह हाइब्रिड सोलर सिस्टम वा कमर्शियल इंडस्ट्रियल सोलर सिस्टम का इंस्टालेशन जो एक किलो वाट से लेकर एक mw तक हो सकता है

जिसकी डीन कंपनी द्वारा किया जाएगा सोलर सिस्टम के सभी उपकरणों का फुटकर दोनों तरह से ग्राहकों को उचित दर में दिए जाएंगे इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हमारे साथ आज अपनेडा, शिनाईजर इलेक्ट्रिक हैवेल्स आदि अथराइज्ड पार्टनर भी हैं ।

इस मौके पर डायरेक्टर अभिषेक सिंह गौतम ठाकुर दीपक सिंह एवं अन्य तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe