Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कैमूर/बिहार:जिला जज कैमूर ने 70 लाख की लागत से बनी नए बिल्डिंग का किया निरीक्षण

 संवाददाता: प्रिंस सिंह 


अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर का नई बिल्डिंग लगभग 70 लख रुपए की लागत से बनकर तैयार जिसको जिला जज कैमूर राधेश्याम शुक्ल ने किया निरीक्षण उसे बिल्डिंग में 66 कुर्सी 22 टेबल 12 गोदरेज का अलमीरा एवं दो अग्नि सामान लगे हुए हैं बहुत जल्द ही उद्घाटन होने की उम्मीद। 


 आज दिनांक 21 मई 2024 को जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर का नई बिल्डिंग लगभग 70 लाख रुपए के लागत से बनकर तैयार है जिसमें 66 वीआईपी कुर्सी 22 टेबल 12 गोदरेज का अलमीरा दो अग्नि समन यंत्र लगे हुए हैं उसमें 24 ट्यूब लगा हुआ है इसको आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैमूर राधेश्याम शुक्ल ने अपने न्यायिक पदाधिकारी एवं संघ के अध्यक्ष पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडे के साथ दोपहर 12:30 बजे दिन में जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया निरीक्षण करने के दौरान जिला जज ने कहा अधिवक्ता गढ़ को बैठने के लिए यह नई बिल्डिंग एक तल्ला बना हुआ है इसमें अधिवक्ता गण बैठेंगे और अपना कामकाज करेंगे पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ कैमूर भभुआ की नई बिल्डिंग पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर 70 लाख की लागत से भभुआ में बना है इसको बन जाने से जो अधिवक्ता गण सेड के बाहर बैठना है उनको इसमें शिफ्ट किया जाएगा नई बिल्डिंग का निरीक्षण करते समय जिला जज राधेश्याम शुक्ल फैमिली जज भारत भूषण भसीन एडीजे प्रथम अजीत कुमार मिश्रा उत्पाद विशेष न्यायाधीश द्वितीय धर्मेंद्र कुमार तिवारी ए डीजे दस डॉ अरुण तिवारी ए डी जे नौ श्री हर्षवर्धन प्रभारी सीजीएम सुशील कुमार श्रीवास्तव संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे पर संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय लोक अभियोजन सच्चिदानंद राय अधिवक्ता शशिकांत पांडे अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह रितेश कुमार पाठक काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe