Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फतेहपुर:शोभायात्रा निकालकर भगवान गौतम बुद्ध का मनाया गया 2587 वां जन्मोत्सव समारोह

 संवाददाता:सुनील गुप्ता


डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मिशन भारत के संस्थापक बिंद्रा प्रसाद जिला जज वा शिवराज बौद्ध की प्रेरणा से विश्व दीप ज्ञान के सागर तथागत भगवान गौतम बुद्ध का भव्यता पूर्ण जन्म दिवस का आयोजन किया गया 


आज फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के अंबेडकर पार्क में बौद्ध प्रिय गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तत्वाधान में हजारों की संख्या में पहुंचे अनुयायियों ने भगवान गौतम बुद्ध की शोभायात्रा निकाल कर भजन कीर्तन के साथ भावपूर्ण 2587 वां जन्मोत्सव मनाया गया ।


वही बहुत प्रिय गौतम ने बताया कि गौतम बुद्ध ने जिस प्रकार भेदभाव छोड़कर मानवता को कायम रखने के लिए एकता की मिसाल पेश की थी और सभी लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया था आज उनके जन्मोत्सव कार्यक्रम में यह एकता की मिसाल पेश करते हुए बिना भेदभाव के उनके मार्गदर्शन पर चलने का आवाहन किया गया है और यह कार्यक्रम हर वर्ष इसी तरह भावपूर्ण मनाया जाता है

इस कार्यक्रम में तमाम बौद्ध प्रिय लोगों को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया गया है साथ ही सभी अनुयायियों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा में कैंडल जलाकर उनके जन्मोत्सव का आगाज किया है इस कार्यक्रम में सकठू राम मयंक राष्ट्रीय महासचिव, शकुंतला बौद्ध, सावित्री बौद्ध, श्रीमती बौद्ध, रमेश गौतम, राम अवतार बौद्ध, प्रशांत प्रिय गौतम, सोनू गौतम, अतुल गौतम, उपेंद्र गौतम एडवोकेट, आदि तमाम बौद्ध प्रिय लोग एकत्रित रहे ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe