Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फतेहपुर:सात दिवसीय भागवत कथा के समापन के उपरांत हुआ भव्य गया भोज भंडारे का आयोजन

 संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)

                 मनोज कुमार(7409103606)


फतेहपुर जिले के शांति नगर स्थित महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज के सामने लावन्या मैरिज हॉल में साप्ताहिक भा


गवत कथा आयोजन के बाद आज गया भोज वा भव्य भंडारे का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया । कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर रूपम मिश्रा व सौरभ मिश्रा ने बताया कि हम अपने माता-पिता के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम कराया है हमारे पिता उमाशंकर मिश्रा ने अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान वा उनको उद्धार करने हेतू गया जी गए थे

जहां से वापस आने के बाद सात दिवसीय भागवत कथा पुराण का आयोजन किया गया था जो 22 अप्रैल से शुरू हुई था और 28 अप्रैल को समाप्ति हुई ।

इसके उपरांत आज गया भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है जिसमें हमारे संगठन श्रीराम सेवा दल के सभी कार्यकर्ताओं वा पारिवारिक जनों के सहयोग से यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ है ।

इस विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर जय श्री राम के नारे वा जयकारे लगाते नजर आए वही इस कार्यक्रम में राम सेवा दल की महिला जिला अध्यक्ष सपना गुप्ता रूपम मिश्रा संदीप मिश्रा सौरभ मिश्रा ऋषि मिश्रा शुभम मिश्रा बॉबी मिश्रा तथा गोलू मिश्रा आदि तमाम गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe