Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर:फतेहपुर में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान,रिश्ते में मामा भांजी होने के कारण परिजन ने किया था विरोध,शादी समारोह में शामिल होने आए थे दोनों

 

 संवाददाता: सुनील गुप्ता



यूपी के फतेहपुर जिले के जहानपुर बिंदकी कस्बे के रहने वाले घनश्याम की 20 वर्षीय पुत्री सीमा पासवान और मलवां थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव के रहने वाले राम नरेश का 21 वर्षीय पुत्र हिमांशु पासवान जोकि रिश्ते में मामा भांजी लगते हैं।दोनों के बीच कई साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था।हिमांशु बुआ की बेटी के शादी में शामिल होने के लिए 20 अप्रैल के दिन पूणे से फतेहपुर गांव आया था।

प्रेमी युगल शादी में शामिल होने के बाद बीती रात बाइक से मलवां थाना क्षेत्र के चक्की नाका रेलवे लाइन पर भोर पहर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों का शव क्षत विक्षत देखा तो पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दोनों मृतक के परिजन भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुच गए थे।

दोनों मृतक के परिजनों ने बताया कि अगर प्रेम प्रसंग की जानकारी होती तो समझाया जाता तो शायद यह कदम दोनों नही उठाते और जिंदा होते।थाना प्रभारी ने बताया की ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने जान दिया है।दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दोनों मृतक के परिजनों ने बताया कि रिश्ते में मामा भांजी थे और प्रेम प्रसंग की जानकारी नही थी।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe