Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

गौरेला पेंड्रा मरवाही:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्जीय पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारियों की हुई समन्वय बैठक

संवाददाता: सूरज यादव 



आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्जीय पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारियों की हुई समन्वय बैठक...

कानून व्यवस्था के साथ ही मतदान शांति पूर्ण हो इस पर बनी रणनीति,

बेहतर तालमेल के साथ बार्डर में अपराधों के रोकथाम के लिए

गौरेला पेंड्रा मरवाही | आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान शांतिपूर्ण हो इस हेतु आपसी सामंजस्थ स्थापित करने हेतु आज दिनांक 11.03.2024 को छत्तीसगढ़ एवम् मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारी समन्वय बैठक में उपस्थित रहे।जंहा पर गुण्डा बदमाशों के उपर कार्यवाही,वारंट तामीली, बार्डर चेकपोस्ट,नक्सली समस्या व अन्य चुनावी विषयों पर चर्चा की गई।मीटिंग के दौरान आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषकर आबकारी,वारंटो का निष्पादन एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की चर्चा की गई।मध्य प्रदेश से शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री दिनेश चंद्र सागर,उप पुलिस महानिरीक्षक सुश्री सविता सुहाने कलेक्टर डिंडोरी श्री विकास मिश्रा, कलेक्टर अनुपपुर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक अनुपपुर श्री जितेन्द्र पवार,पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्री अखिल पटेल,अतिरिक्त कलेक्टर शहडोल रोमानुश टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल सुश्री अंजुलता पटले,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव,एसडीएम मंझोली श्री आर पी त्रिपाठी, एसडीओपी देवसर सिंगरोली श्री राहुल सय्याम एवम्


छत्तीसगढ़ से आयुक्त सरगुजा संभाग श्री जी.आर. चुरेन्द्र,पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवम् प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री अंकित गर्ग,उप पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री गिरिजा शंकर जायसवाल, कलेक्टर मुंगेली श्री राहुल देव कलेक्टर एमसीबी श्री डी.राहुल वेंकट, कलेक्टर जीपीएम श्रीमती लीना कमलेश मांडवी पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्रीमती भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, एसडीओपी गौरेला श्री श्याम कुमार सिदार, रक्षित निरीक्षक श्री भूपेंद्र कुर्रे थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह थाना प्रभारी पेंड्रा नवीन बोरकर शामिल हुये।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe