Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बरेली/रायसेन:रायसेन-बाड़ी में टैंकर पलटने से टैंकर में लगी भीषण आग।

संवाददाता:रणधीर सिंह धाकड़



रायसेन-बाड़ी में टैंकर पलटने से टैंकर में लगी भीषण आग।

पेट्रोल या गैस का हो सकता है जलता हुआ टैंकर।

भीषण आग देखकर आसपास के क्षेत्र में मची खलबली।

गैस या पत्रों का टैंकर जलकर हुआ पूरी तरह से राख।

टैंकर ड्राइवर और क्लीनर दोनों ही अभी तक लापता।


अज्ञात कारणों से लगी गैस या पेट्रोल के टैंकर में भीषण आग।

पाँच जगह की फायर बिग्रेड कर रहीं है आग पर क़ाबू पाने की कोशिश।

बरेली,बाड़ी,सुल्तानपुर,गोहरगंज,और ओबैदुलैगंज की फायर बिग्रेड कर रहीं है आग बुझाने की कोशिश।

अभी तक आग बुझाने की सभी कोशिशें हुई नाकाम।

अभी भी आग को बुझाने की तमाम कोशिशें जारी।


नेशनल हाईवे 45 पर, रायसेन जिले के बाड़ी के नागिन मोड़ के पास की घटना।

आग इतनी विकराल थी कि पुलिस को आवागमन करना पड़ा बंद।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe