Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हमीरपुर:डबल मर्डर,सगे भाई बहन की निर्मम हत्या से हड़कंप।।

सम्बाददाता: जीतू यदाव 



यूपी के हमीरपुर जिले में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है जहां हत्यारों ने सगे भाई बहन की निर्मम हत्या कर घटना को अंजाम दिया है, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व आलाधिकारीओ ने जांच शुरू कर दी है, फॉरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड की टीमें लगाई गई है,अभी पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझा नहीं पाई है कि हत्या जमीनी जायजाद या चोरी करने वालों ने की है या और कोई कारण है।



व/ओ-मामला है हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के पारा गांव का जहां 65 वर्षीय कृष्ण दत्त सोनी अपनी तलाकशुदा 60 वर्ष की बहन केसकली के साथ अकेला रहता था। बीती रात हत्यारे ने घर में घुसकर दोनों की हत्या कर दी है सुबह जब पड़ोसियों ने देखा और आवाज लगाई तो किसी ने नहीं सुना और दरवाजा खोल कर देखा गया तो सभी आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि हत्यारे ने भाई बहन के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस दिया था जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है साथ ही घर का सामान बिखरा पड़ा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस व आलाधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है,जिसमें फॉरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड की टीम लगाई गई है। पुलिस दावा कर रही है की जल्दी सत्य का खुलासा कर दिया जाएगा ।फिलहाल पुलिस इस हत्या की गुत्थी को अभी तक सुलझा नहीं पाई है कि आखिर हत्या किस कारण से हुई है चोरी को अंजाम देने की वजह से या जमीन जायदाद व अन्य कारण की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया है।

बाइट-दीक्षा शर्मा,एसपी हमीरपुर


बाइट:पडोसी







Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe