Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

चित्रकूट:क़ातिलों के महंगे शौक़ ने सुधांशु की ज़िंदगी को किया खत्म।

संवाददाता :पंकज तिवारी





फिरौती के लिए अपहरण की घटना का 06 घण्टे में किया खुलासा*


पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना रैपुरा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या में संलिप्त 03 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया हैं। सोमवार को वादिनी मन्जू देवी पत्नी राजधर कस्बा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट द्वारा 14.50 अपरान्ह थाना रैपुरा में अपने पुत्र सुधांशु उम्र 16 वर्ष के (दिनाँक 10.02.2024) शनिवार को सांयकाल से गायब होने एवं दिनाँक 12.02.024 की प्रातः काल एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपह्रत के पिता राजधर के मो0न0 7985506716 पर फोन करके सुधांशु के उसके कब्जे में होने की बात कही पुनः लगभग 01 घण्टे पश्चात अपह्रत के पिता के फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग एवं न देने पर लड़के को जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त धमकी के पश्चात अपह्रत के पिता द्वारा स्वयं के बाहर कानपुर में होने के कारण अपनी पत्नी को जरिये फोन उक्त घटना के विषय में जानकारी दी और जाकर थाना रैपुरा में रिपोर्ट करने के लिए कहा। जिसके पश्चात अपह्रत की माँ के तहरीर पर थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 24/024 धारा 364A भादवि0 विरुद्ध मो0न0 9455836625 का कॉलर नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष रैपुरा, प्रभारी निरीक्षक कर्वी व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए। उक्त टीमों का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी राजापुर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया गया। उक्त घटना के अनावरण के क्रम में सर्वप्रथम अपह्रत के पिता के मो0न0 7985506716 पर फिरौती माँगने में प्रयुक्त मो0नं09455836625 के धारक का विवरण सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी से प्राप्त कर सिम धारक दद्दू पटेल को पूंछताछ के लिए पकडा गया तो उसने बताया कि उक्त सिम मेरे फोन से दो दिवस पूर्व चोरी चला गया था जिसे मैं ढूढ़ रहा हूँ पुनः जब उक्त दद्दू पटेल को फिरौती माँगने वाले अपचारी की कॉल सुनाई गयी तो कॉल करने वाले व्यक्ति की आवाज सुनकर उसकी पहचान विनय पटेल के रुप में की। पुलिस टीम द्वारा विनय पटेल को त्वरित गिरफ्तार करके सम्पूर्ण घटना क्रम का खुलासा हुआ। अभियुक्त विनय पटेल द्वारा बताया गया कि अपह्रत के गाँव का की रहने वाला बाल अपचारी एवं प्रिन्स पटेल तथा 01 अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर हमने फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाई थी क्योकि बाल अपचारी द्वारा हमें यह बताया गया कि अपह्रत के पिता गुटका व्यवसायी है एवं प्रतिदिन दो-ढाई लाख रुपये कमाते है। इस पर विश्वास करते हुए लालचवस हमने यह घटना कारित की है। अभियोग पंजीकृत होने के तुरन्त बाद से ही पुलिस व सर्विलांस टीम सर्विलांस की मदद से तत्काल घटना का अनावरण करने में लग गयी। महत्वपूर्ण सूचना व फिरौती मांगने वाले मोबाइल नम्बर की लोकेशन/सीडीआर/कैफ माध्यम से व सर्विलांस की सहायता प्राप्त करते हुए उक्त जघन्य घटना में सम्मलित निम्नलिखित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी।

*अभियुक्तों का विवरण-*

विनय कुमार पुत्र रामसागर पटेल निवासी ग्राम बरौनी तीर थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट, प्रिन्स पटेल पुत्र राजकरन निवासी चौखडा ददरी माफी थाना बहिलपुरवा, बाल अपचारी निवासी जनपद चित्रकूट।

*बरामदगी-*

01 अदद मो0फोन लाल रंग वीवो कम्पनी (मृतक का), 01 अदद रुद्धाक्ष की माला (मृतक का), 01 जोडी हवाई चप्पल(मृतक का), 01 अदद मो0फोन 02 सिम लगा जिसमें 01 सिम वोडाफोन नं0 9455836625 जिससे फिरौती की माँग की गयी।, 01 अदद पत्थर खून आलूद बाल लगा, गला कसने में प्रयुक्त अभियुक्त विनय कुमार का 01 अदद मफलर काला सफेद रंग

*गिरफ्तारी करने वाली एसओजी टीम-*

निरीक्षक एमपी त्रिपाठी प्रभारी एसओजी, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी साकिर हुसैन, मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया, आरक्षी रोशन सिंह, आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी आशीष यादव, आरक्षी पवन राजपूत

*गिरफ्तारी करने वाली थाना रैपुरा टीम-*

उ0नि0 शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय थानाध्यक्ष रैपुरा, आरक्षी नंदलाल राम, आरक्षी चालक अजीत यादव

*घटना का 06 घण्टे में अनावरण करने वाली थाना रैपुरा टीम व एसओजी/सर्विलांस टीम को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा 25 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया गया।*



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe