Type Here to Get Search Results !
BREAKING

एटा:एटा महोत्सव में बाल नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सम्बाददाता: हेमेंद्र गुप्ता




दिनांक 1 फरवरी को शाम 6:00 बजे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी में बाल नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा ने फि ता काटकर किया, सदर विधायक विपिन वर्मा डेबिड की धर्मपत्नी प्रेमलता वर्मा जी ने दीप प्रज्वलित किया, ब्रज वाला वशिष्ठ, जीतू वर्मा ,अर्चना सक्सेना डोली ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


                 सर्वप्रथम गणेश वंदना के बाद विभिन्न स्कूलों से आए हुए छोटे बाल कलाकारों ने देशभक्ति के बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया, राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय ब रविशंकर वार्ष्णेय एडवोकेट ने आए हुए अतिथि अतुल राठी बिट्टू पचौरी ,राजकुमार भरत, पत्रकार अरविंद गुप्ता, मेधाव्रत शास्त्री समाजसेवी, जीतू वर्मा , शुभम सोलंकी पत्रकार , शहरोज मिर्जा ,अयूब खान ,अमित गुप्ता, अमित आर्य, हेमेंद्र गुप्ता, बंशु गुप्ता , विशनपाल सिंह चौहान महेश सोलंकी ,अमोल श्रीवास्तव, ब सभा में उपस्थित अनेक पत्रकार बंधुओ का सम्मान किया गया ।


         आयोजन समिति में राज वर्मा ,भारत वर्मा ,सोनी प्रतिहार, राहुल वर्मा, काइम सिंह राजपूत उपस्थित थे ।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe