Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बोकारो:बोकारो न्यायालय में कल से स्पेशल पीपी श्री वीरेंद्र कुमार जी होंगे।

संवाददाता :नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार



नये पीपी शिव वीरेंद्र कुमार

 आज बोकारो के APP श्री श्याम प्रसाद चौधरी जी आज बोकारो न्यायालय से सेवानिवृत हो गए वे बोकारो में 410 2023 से 29 2 2024 तक उन्होंने अपना योगदान दिये अपने इन कार्यकाल के दौरान उन्होंने बड़े ईमानदारी से अपना योगदान दिया यह बड़े ही मृदु स्वभाव और हंसमुख थे इनका तालमेल सबों के साथ अच्छा रहा बोकारो बार एसोसिएशन की अधिवक्ता गनो के साथ भी अच्छी तालमेल थी उन्होंने ऐसे कई केसों को हैंडल की जिस केस में कोई जान नहीं था।

सेवानिवृत पीपी श्री श्याम प्रसाद चौधरी 

 लेकिन इनकी बुद्धिमानी और उनकी ईमानदारी और इनका गवाह करने का तरीका से उसे सजा दिलाई यह इनकी कर्मरत और ईमानदारी का मिसाल पेश करती है आज वे भले बोकारो न्यायालय से सेवानिवित हो गए लेकिन इनकी योगदान हमेशा लोगों की ज़हन में रहेगी और आने वाले जितने भी नये पीपी सभी के लिए मार्गदर्शन बने रहेंगे और आगे भी इन लोगों के मार्गदर्शन के रूप में कार्य करते रहेंगे ऐसी उम्मीद की जाती है आज से बोकारो के SPLPPश्री वीरेंद्र कुमार कार्यभार संभालेंगे ये भी बड़ेही मिलनसार और सबों के साथ अच्छे ताल मेल में रखने वालों में से एक हैं और उम्मीद की जाती है


कि इनके योगदान भी बोकारो कोर्ट में सराहनीय ही रहेगी ऐसे भी यह हंसमुख प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं एसपीएलपीपी में से एक है उम्मीद की जाती है कि उनके मार्गदर्शन में भी लोगों को न्याय मिलेगा आज बोकारो के सभी पीपी के द्वारा श्री श्याम प्रसाद चौधरी जी को विदाई दी गई फूल माला और साल देकर सम्मानित की गई उनके इस समारोह में बोकारो के कई अधिवक्ता गण एवं सरकारी अधिवक्ता गण मौजूद थे


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe