Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बोकारो:इंजरी रिपोर्ट ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें - पीडीजे*

 सम्बाददाता: नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार



न्याय सदन सभागार में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्याया TVधीश (पीडीजे) श्री संतोष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की हुई बैठक* 


न्याय सदन सभागार में बुधवार को *जिला सब कमेटी एवं जिला स्तरीय निरानी कमेटी (डी.एल.एम.सी)* की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता *माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) श्री संतोष कुमार* ने किया। बैठक में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री आलोक कुमार दुबे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री दिव्या मिश्रा, पीपी, बार एसोसिएशन/बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि, सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी* उपस्थित थे। 


बैठक में *माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संतोष कुमार* ने बैठक में उपस्थित सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. अरविंद कुमार को न्यायालय/अनुसंधान पदाधिकारी को ससमय इंजरी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का कहा। कहा कि ससमय रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से अनुसंधान पदाधिकारी (आइओ) को मामले के अनुसंधान में परेशानी होती है। वहीं, भवन प्रमंडल विभाग के अभियंता को सिविल कोर्ट के रंग – रोहन को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। 


साथ ही, जिला प्रशासन को *जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के बीच विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने को लेकर शिविर का आयोजन* कराने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe