*विनाशकारी युद्ध' की तैयारी में ईरान!!*
*खामेनेई ने IRGC को सौंपी कमान, अंडरग्राउंड 'मिसाइल सिटी' एक्टिव..!*
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने अब अपनी सबसे शक्तिशाली सैन्य टुकड़ी IRGC को मैदान में उतार दिया है!!सूत्रों के अनुसार, देश के कई हिस्सों में पुलिस और नियमित सेना प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में विफल रही है!!
*जिसके बाद सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी गार्ड कॉर्प्स को सौंपी गई है।*
सूत्र: ईरान की अंडरग्राउंड ‘मिसाइल सिटीज’ को भी अधिकतम अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है!!
